MI vs SRH, IPL 2024: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, सूर्यकुमार यादव ने जड़ा नाबाद शतक

MI vs SRH, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 55 में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को 7 विकेट से रौंदकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों का बरकरार रखा है.

By AmleshNandan Sinha | May 6, 2024 11:57 PM

MI vs SRH, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 55 में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को 7 विकेट से रौंदकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों का बरकरार रखा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए एमआई ने सनराइजर्स को 173 के स्कोर पर रोक दिया. बाद में 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएआई ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और केवल 17.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. सूर्यकुमार यादव मैच के हीरो रहे. उन्होंने नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. उनका भरपूर साथ तिलक वर्मा ने दिया. उन्होंने 32 गेंद पर 37 रनों की सूझबूझ वाली पारी खेली. सूर्या ने 51 गेंद पर 102 रन बनाए.

हैदराबाद ने मुंबई को दिया 174 रनों का लक्ष्य

पहली पारी की बात करें तो हैदराबाद की टीम लड़खड़ाते हुए 173 रन बनाए. ट्रैविस हेड सलामी बल्लेबाज के रूप में 48 रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने आए और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. नितीश रेड्डी भी आज कोई कमाल नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर आउट हो गए. हेनरिक क्लासेन भी 2 रन बनाकर आउट हो गए. मैक्रो जॉनसन भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. हेड के बाद सबसे ज्यादा 35 रन पैट कमिंस ने बनाए.

IPL 2024: अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

IPL 2024: प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, चंद शब्दों में ही कह दी बड़ी बात

मुंबई ने 17.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. मुंबई के तीन बल्लेबाज 10 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. ईशान किशन 9 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. नमन डार तो खाता भी नहीं खोल पाए. इसे बाद सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने अपनी टीम को जीत दिला दी. सूर्या ने शानदार शतक जड़ा. 17.2 ओवर में ही मुंबई ने जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ मुंबई नौवें नंबर पर पहुंच गई है.

Next Article

Exit mobile version