MI vs RR, IPL 2024: हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरते ही बनाएंगे अनोखा ‘शतक’

MI vs RR, IPL 2024: सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्यस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. इस मैच में मैदान में एमआई के नये कप्तान हार्दिक पांड्या एक अनोखा शतक अपने नाम करेंगे. स्टार ऑलराउंडर एमआई के लिए अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 22, 2024 6:20 PM

MI vs RR, IPL 2024: सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्यस का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. इस मैच में मैदान में एमआई के नये कप्तान हार्दिक पांड्या एक अनोखा शतक अपने नाम करेंगे. स्टार ऑलराउंडर एमआई के लिए अपना 100वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. दर्शकों को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. अनुमान है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच होगा. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का जयपुर में यह पांचवां और अंतिम मैच होगा. आरआर ने यहां खेले चार मैच में तीन में जीत दर्ज की है. एक मुकाबला आरआर ने गंवा दिया था.

अंक तालिका में राजस्थान टॉप पर

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स पर दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को मोहाली में अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया. दोनों ही टीमों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा. राजस्थान ने छह मैच जीतकर 12 बटोरे हैं और अंक तालिका में काफी समय से टॉप पर बरकरार है. आरआर का नेट रन रेट 0.677 है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत और चार में हार मिली है. एमआई वर्तमान में छह अंकों और -0.133 के एनआरआर के साथ तालिका में छठे नंबर पर है.

IPL 2024: विराट कोहली को मैदान पर अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, बीसीसीआई ने लिया एक्शन

‘गैंगस्टर्स ने पूरे परिवार को मार डाला’, IPL 2020 सीजन के अचानक हटने पर सुरेश रैना का बड़ा खुलासा

IPL 2024: विराट कोहली के बाद गौतम गंभीर भी अंपायर से भिड़ गए, जानें क्या था दूसरा मामला

मुंबई के साथ रहा है हार्दिक का शानदार सफर

गुजरात टाइटंस के साथ दो शानदार सीजन बिताने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को वापस ले लिया. हार्दिक को टीम में आते ही रोहित शर्मा की जगह कप्तान बना दिया. हालांकि इस बड़े फैसले के बाद फ्रेंचाइजी को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. हार्दिक पांड्या को भी हर मुकाबले में फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि होम ग्राउंड वानखेड़े में भी पांड्या को लेकर हूटिंग की गई. पंड्या ने 2015-21 तक एमआई का प्रतिनिधित्व किया और 2015, 2017, 2019 और 2020 तक उनकी ट्रॉफी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हार्दिक के आईपीएल में आंकड़े इस प्रकार हैं

एमआई के लिए 99 मैचों में, पंड्या ने 26.95 की औसत और 153.27 की स्ट्राइक रेट से 1,617 रन बनाए हैं. उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91* है. उन्होंने 3.20 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 46 विकेट भी लिए हैं. गुजरात के लिए उन्होंने दो सीजन की 31 मैचों में 37.86 की औसत और 133.49 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 अर्धशतक जड़ा है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87* रहा है. उन्होंने 3.17 के सर्वश्रेष्ठ स्पैल के साथ फ्रेंचाइजी के लिए 11 विकेट भी लिए हैं. कुल मिलाकर 130 मैचों में, उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 29.88 की औसत और 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 10 अर्द्धशतक के साथ 2,450 रन बनाए हैं. उन्होंने 57 विकेट भी लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा है.

Next Article

Exit mobile version