60000 दर्शकों की उम्मीदों पर फिर न जाए पानी, केकेआर बनाम आरसीबी मैच पर संकट के बादल

Kolkata Rain Alert: कोलकाता का मौसम बिगड़ा हुआ है. बारिश का अनुमान है. इसी शहर में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला खेला जाना है. शाम 7:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला होगा, जिसमें 60000 दर्शक मैदान पर मौजूद रहेंगे.

By AmleshNandan Sinha | March 22, 2025 4:47 PM

Kolkata Rain Alert: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ होगी. कोलकाता का ईडन गार्डन्स इस मैच का गवाह बनने के लिए तैयार है. मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं. स्टेडियम की क्षमता 63,000 दर्शकों की है. मौसम विभाग ने शनिवार की शाम बारिश का अनुमान जताया है. अगर बारिश ज्यादा होती है तो यह मैच रद्द भी हो सकता है, ऐसे में हजारों दर्शकों को निराश लौटना होगा.

जीत से खाता खोलना चाहेगा डिफेंडिंग चैंपियन

डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर अपने नये कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में आरसीबी से मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार है. आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में हैं. पाटीदार की कप्तानी में दिग्गज विराट कोहली खेलते नजर आएंगे और आरसीबी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी. क्योंकि, विराट आईपीएल के टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने इस कैश रिच लीग में अब तक 8000 से अधिक रन बनाए हैं और अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

ईडन गार्डन्स का रिकॉर्ड क्या कहता है

यह दूसरा मौका है जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के सीजन का ओपनर मैच खेला जाएगा. इससे पहले 2008 में पहले सीजन में ऐसा हुआ था. पिछले दो सीजन में ईडन पर 200+ के 12 स्कोर बने हैं. जबकि, 2022 तक सिर्फ 10 बार 200 के पार स्कोर यहां बने थे. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई की खिताबी जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

इस सीजन में कितने आईपीएल मुकाबले होंगे ईडन गार्डन्स में

कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स उद्घाटन मैच के अलावा क्वालीफायर दो और फाइनल मुकाबले का गवाह बनेगा. इसके अलावा 6 लीग मुकाबले भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे. क्वालीफायर दो मुकाबला 23 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. केकेआर अगर इस बार फिर फाइनल में पहुंचता है, तो उसे होम ग्राउंड का फायदा मिलेगा, जहां उसे हजारों की संख्या में फैंस मिलेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

केकेआर संभावित XI: सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा.
इंपैक्ट प्लेयर : वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी संभावित XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इंपैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: शुरुआती 2 मैच में नहीं खेलेंगे केएल राहुल, सामने आई ये वजह

52 साल के खिलाड़ी से प्रभावित हैं युवराज सिंह, कहा- उनकी बल्लेबाजी में अब भी जादू है