KKR vs SRH, IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 23 रन से हराया, हैरी ब्रुक ने जड़ा शानदार शतक

KKR vs SRH, IPL 2023, इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक के शतकीय पारी के दम पर कोलकाता को 229 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर ने तगड़ी टक्कर दी और शुरुआती झटकों के बाद भी 205 तक पहुंचने में कामयाब रही. कप्तान नितीश राणा ने ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेली. वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने भी नाबाद 58 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.

By AmleshNandan Sinha | April 14, 2023 11:20 PM

मुख्य बातें

KKR vs SRH, IPL 2023, इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक के शतकीय पारी के दम पर कोलकाता को 229 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर ने तगड़ी टक्कर दी और शुरुआती झटकों के बाद भी 205 तक पहुंचने में कामयाब रही. कप्तान नितीश राणा ने ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेली. वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने भी नाबाद 58 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.

लाइव अपडेट

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रनों से हराया

ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 228 रनों तक पहुंचाया. जवाब में हैदराबाद को तीन शुरुआती झटके लगे. 20 के स्कोर पर तीन शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. उसके बाद कप्तान नितीश राणा ने 75 रनों की कप्तानी पारी खेली. पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह ने भी 31 गेंद पर 58 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये. हैदराबाद 205 रन ही बना सकी और 23 रन से यह मुकाबला हार गयी.

शार्दुल ठाकुर आउट, कोलकाता को सातवां झटका 

कोलकाता को सातवां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर 12 रन बनाकर आउट हो गये हैं. क्रीज पर उमेश यादव आये हैं.

रिंकू सिंह ने जड़ा अर्धशतक

रिंकू सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रिंकू ने 27 गेंद पर 51 रन बना लिये हैं. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये.

कोलकाता को जीत के लिए दो ओवर में चाहिए 48 रन

कोलकाता को यह मुकाबला जीतने के लिए दो ओवर में 48 रनों की जरूरत है. क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह मौजूद हैं. पिछले मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी.

नितीश राणा आउट, कोलकाता को छठा झटका

नितीश राणा 75 रन बनाकर आउट हो गये हैं. कोलकाता को छठा झटका लगा है. रिंकू सिंह का साथ देने क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आये हैं. ठाकुर भी बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता को जीत दर्ज करने के लिए तीन ओवर में 58 रनों की जरूरत है.

नितीश राणा ने जड़ा अर्धशतक

नितीश राणा ने आर्धशतक जड़ दिया है. राणा ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. राणा इस वक्त चार चौके और पांच छक्के की मदद से 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.

आंद्रे रसेल 3 रन बनाकर आउट, कोलकाता को पांचवां झटका

आंद्रे रसेल तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका लगा है. टीम अब तक लक्ष्य का आधा रन भी नहीं बना पायी है और आधी टीम आउट हो गयी है. पिछले मैच में शानदार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह क्रीज पर आये हैं. टीम को उनसे खास उम्मीदें होंगी.

एन जगदीशन आउट, कोलकाता को चौथा झटका

एन जगदीशन 36 रन बनाकर आउट हो गये हैं. केकेआर को चौथा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने आंद्रे रसेल क्रीज पर आये हैं.

उमरान मलिक के एक ओवर में 28 रन

उमरान मलिक के एक ओवर में कोलकाता के कप्तान नितीश राणा ने 28 रन बना डाले. उन्होंने हर गेंद पर बाउंड्री लगायी. इस ओवर में राणा ने चार चौके और दो छक्का लगाया. उमरान का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. दो रन पर खेल रहे राणा इस ओवर में 30 रन पर पहुंच गये.

कोलकाता को लगातार दो झटके

केकेआर को लगातार दो झटके लगे हैं. मैक्रो जानसेन ने दो गेंद पर दो सफलता हासिल की है. पहले वेंकटेश अय्यर 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उसके बाद क्रीज पर आये सुनील नारायण बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हुए. क्रीज पर नितीश राणा नये बल्लेबाज के तौर पर आये हैं.

केकेआर को लगा पहला झटका, गुरबाज आउट

रहमनुल्लाह गुरबाज शून्य पर आउट हो गये हैं. कोलकाता को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. गुरबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर संतुलन नहीं रख पाये और गेंद उमरान मलिक के हाथों में समा गयी. गुरबाज की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर वेंकटेश अय्यर आये हैं.

हैदराबाद ने कोलकाता को दिया 229 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक के नाबाद शतकीय पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया है. ब्रुक के बल्ले से इस सीजन का पहला शतक निकला है. ब्रुक सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये और बिना आउट हुए 55 गेंद पर 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

हैरी ब्रुक ने जड़ा शतक

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शानदार शतक जड़ दिया है. उनकी इस दमदार पारी के दम पर सनराइजर्स ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. ब्रुक ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े हैं.

हैदराबाद को चौथा झटका, अभिषेक शर्मा आउट

अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को चौथा झटका लगा है. दूसरे छोर पर हैरी ब्रुक शतक के करीब हैं.

200 रन पहुंचा हैदराबाद का स्कोर

18 ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 200 रन पर पहुंच गया है. हैरी ब्रुक शतक के बेहद करीब हैं. सनराइजर्स आज एक बड़ा स्कोर करने की कगार पर है.

एडन मार्कराम अर्धशतक बनाकर आउट

एडन मार्कराम के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका लगा है. मार्करात 50 रन बनाकर आउट हुए हैं. मार्कराम में 26 गेंद पर 50 रन बनाये. दूसरे छोर पर हैरी ब्रुक अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं. मार्कराम की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अभिषेक शर्मा आये हैं.

राहुल त्रिपाठी आउट, हैदराबाद को दूसरा झटका

राहुल त्रिपाठी भी 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. आंद्रे रसेल को दूसरा झटका लगा है. राहुल त्रिपाठी की जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने कप्तान एडन मार्कराम आये हैं.

हैदराबाद को पहला झटका, मयंक अग्रवाल आउट

मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा है. मयंक को आंद्रे रसेल ने आउट किया है. मयंक की जगह क्रीज पर बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आये हैं.

हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल कीज पर, हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाजी के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. हैदराबाद अपने सलामी बल्लेबाजों से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद कर रही होगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.

केकेआर ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. एडन मार्कराम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करेगी. हैदराबाद के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. वहीं कोलकाता जीत का हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी.

हेड टू हेड

केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुल मिलाकर 15 जीत दर्ज की है और 8 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर से सबसे ज्यादा 6 जीत ईडन गार्डन्स में दर्ज की है, और टीम यहां सिर्फ 2 बार हारी है. 2020 के बाद से सनराइजर्स ने ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ केवल एक जीत दर्ज की है.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

कोलकाता नाइट राइडर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी, मनदीप सिंह, जेसन रॉय, लिटन दास, डेविड विसे, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, आदिल राशिद, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, विवरांत शर्मा.

आज हैदराबाद और कोलकाता का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग में आज शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जायेगा. केकेआर इस मुकाबले में जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत दर्ज करने वाली केकेआर आज का मुकाबला जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच सकती है.

Next Article

Exit mobile version