VIRAL VIDEO: शुभमन गिल के शतक से खुश नहीं हुए कोच आशीष नेहरा, कप्तान हार्दिक पर भी निकाली भड़ास

गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. हालांकि गिल के शतक पर कोच आशीष नेहरा खुश नजर नहीं आए. अब नेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Saurav kumar | May 16, 2023 11:04 AM

टाटा आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गयी है. सोमवार को अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है. इस मुकाबले में गुजरात के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने इस मुकाबले में 58 गेंदों पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 101 रन बनाए. हालांकि इस मैच में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब गुजरात के कोच आशीष नेहरा गिल के शतक पर जश्न मनाते नजर नहीं आए. नेहरा के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नेहरा ने नहीं मनाया गिल के शतक का जश्न

गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका. हैदराबाद के खिलाफ उनकी इस पारी पर पूरी टीम ने जश्न मनाया. हालांकि टीम के कोच आशीष नेहरा इस दौरान जश्न मनाते नजर नहीं आए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नेहरा का एक और वीडियो आगे भी सामने आया जब टीम ने अपने 8 विकेट 41 रन में गंवा दिए. उस वक्त आशीष नेहरा और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच विवाद देखने को मिला. नेहरा इस मैच के दौरान डग आउट में गुस्से में नजर आए. वहीं गुजरात की पारी के बाद नेहरा और हार्दिक भिड़ गए और बाउंड्री लाइन पर दोनों में तीखी बहस हुई.


गुजरात ने प्लेऑफ में बनाई जगह

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली पहली टीम बन गयी है. गुजरात टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version