इस ऑक्शन में दिख सकता है अनकैप्ड प्लेयर्स का जलवा, कई खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

IPL 2026 Auction: IPL 2026 ऑक्शन से पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की चर्चा तेज है. रणजी ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और स्टेट टी20 लीग में चमके बल्लेबाज और तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजियों के रडार पर हैं. इस ऑक्शन में ये खिलाड़ी बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं.

By Aditya Kumar Varshney | December 16, 2025 1:30 PM

IPL 2026 Auction: IPL 2026 ऑक्शन जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे सभी फ्रेंचाइजियों की तैयारी भी तेज होती जा रही है. इस बार सिर्फ बड़े और इंटरनेशनल नाम ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खास नजर है. रणजी ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अलग अलग स्टेट टी20 लीग में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिन्होंने अपने खेल से चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजियों को प्रभावित किया है. तेज गेंदबाज पावर हिटर और ऑलराउंडर इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा डिमांड में रह सकते हैं. ऐसे में कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2026 ऑक्शन में बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. (Uncapped Players who can get more interest among Franchises).

आकिब नबी की स्विंग गेंदबाजी

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी (Auqib Nabi) घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 29 साल के आकिब ने 2025 26 रणजी ट्रॉफी में सिर्फ पांच मैचों में 29 विकेट झटके. उनका औसत भी काफी शानदार रहा. नई गेंद से दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता उनकी सबसे बड़ी ताकत है. शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने वाले गेंदबाज की मांग आईपीएल में हमेशा रहती है. ऐसे में आकिब को ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती है.

तुषार रहेजा की आक्रामक बल्लेबाजी

तमिलनाडु के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तुषार रहेजा (Tushar Raheja) ने घरेलू टी20 क्रिकेट में जबरदस्त पहचान बनाई है. खासकर टीएनपीएल में उनका प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा. 2025 सीजन में तुषार ने 61 के शानदार औसत और करीब 185 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए. उनकी सबसे बड़ी ताकत पावरप्ले में तेज रन बनाना है. बड़े शॉट खेलने की काबिलियत और दबाव में रन बनाने का हुनर उन्हें आईपीएल के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है. फ्रेंचाइजियां ऐसे ओपनर की तलाश में रहती हैं जो शुरुआत से मैच का रुख बदल सके.

सलमान निजार का फिनिशर रोल

केरल के सलमान निजार (Salman Nizar) ने खुद को एक भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर साबित किया है. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 628 रन बनाए और इसके बाद केरल क्रिकेट लीग में भी उनका बल्ला जमकर बोला. हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा लेकिन उनकी पावर हिटिंग काबिलियत सभी का ध्यान खींचती है. आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता उन्हें आईपीएल टीमों के लिए खास बनाती है. फ्रेंचाइजियां उन्हें फिनिशर के तौर पर देख सकती हैं.

अशोक शर्मा की रफ्तार और धार

राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज अशोक शर्मा (Ashok Sharma) के लिए यह सीजन यादगार रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने आठ मैचों में 20 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार और आक्रामक गेंदबाजी उनके खेल की पहचान है. डेथ ओवरों में विकेट लेने की भूख उन्हें फ्रेंचाइजियों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है.

कार्तिक शर्मा और अन्य युवा चेहरे

राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) ने कम उम्र में ही सभी को प्रभावित किया है. रणजी ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक और विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाना उनकी काबिलियत दिखाता है. मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता आईपीएल में काम आ सकती है. इनके अलावा मैकनील नरोन्हा, मनी ग्रेवाल, अर्पित राणा, पृथ्वीराज यार्रा, अखिल स्कारिया, राज लिंबानी, सनी संधू और यश राज पुंजा जैसे खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर रहेगी. आईपीएल 2026 ऑक्शन में ये अनकैप्ड खिलाड़ी बड़ा धमाका कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL Auction 2026: नीलामी में चमक सकती है इन 5 भारतीयों की किस्मत! एक खिलाड़ी पहली बार खेलेगा लीग

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!