IPL 2024, RCB vs LSG: लखनऊ ने आरसीबी को 28 रनों से हराया, क्विंटन डिकॉक रहे मैच के हीरो

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हरा दिया है. क्विंटन डिकॉक की 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ ने आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन आरसीबी की टीम 28 रन पीछे रह गई.

By AmleshNandan Sinha | April 3, 2024 8:42 AM

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हरा दिया है. लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के 81 रनों की पारी काम कर गई. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य आरसीबी को दिया. लेकिन लखनऊ का कोई और बल्लेबाज पिच पर टिककर नहीं खेल पाया. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को पावर प्ले में तीन झटके लगे. स्टार विराट कोहली भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सलामी बल्लेबाज के तौर पर 16 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान फाफ डुप्लेसिस 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह बिना खाता खोले मयंक यादव की गेंद पर आउट हो गए.

IPL 2024: केएल राहुल फिर नाकाम

पहली पारी की बात करें तो लखनऊ को पहला झटका 5.3 ओवर में केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल 14 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जब टीम का स्कोर 73 रन था तब देवदत्त पडिक्कल 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पडिक्कल का विकेट नौवें ओवर में गिरा. मार्कस स्टोयनिस ने टीम के लिए 24 रन जोड़े. उन्होंने 15 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए.

IPL 2024: डिकॉक ने जड़े 81 रन

क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ को 17वें ओवर में चौथा झटका लगा. अपने 81 रनों की पारी में डिकॉक ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. आयूष बदोनी शून्य के स्कोर पर आउट हुए. पिछले मैच में कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया. उन्होंने 21 गेंद पर एक चौका और पांच छक्के की मदद से 40 रन बनाए. उनका साथ क्रुणाल पांड्या ने अंत तक दिया, क्रुणाल को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला.

IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल ने की शानदार गेंदबाजी

आरसीबी ने इस मुकाबले में अपने 6 गेंदबाजों को आजमाया. कैमरून ग्रीन सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने केवल दो ओवर में 25 रन लुटाए. ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. रीस टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली. सिराज ने भी करीब 11 के इकॉनमी से रल चुटाए. दयाल ने भी किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में 24 रन दिए. मयंक डागर ने भी दो ओवर गेंदबाजी की और 23 रन लुटाए.

Next Article

Exit mobile version