IPL 2024: MI vs KKR मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | May 3, 2024 2:50 PM

IPL 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के  वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है. टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 6 मुकाबलों में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और तीन हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो, मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है. टीम ने अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 3 मुकाबले में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और सात हार के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज है. आज मुंबई इंडियंस अपना 11वां और कोलकाता नाइट राइडर्स अपना 10वां मुकाबला खेलने के मैदान में उतर रही है. अब देखना ये है कि इस मुकाबले में किस तटीम को जीत मिलती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है. वहीं होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ मुकाबलों में जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना 24वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. अब देखना ये है कि क्या मुंबई इंडियंस अपनी इस जीत की लय को बरकरार रख पाती है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मुंबई का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं 56 प्रतिशत आर्द्रता स्तर के साथ, मुंबई में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वानखेड़े स्टेडियम में हवा की गति 19 किमी/घंटा के करीब होगी. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि आज सभी दर्शकों को एक बिना रुकावट वाला मैच देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

मुंबई के  वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. गेंद सतह से टकराकर सही उछाल के साथ बल्ले तक आती है. जिसकी वजह से यहां बड़े बड़े शॉर्ट देखने को मिलती है.  वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी , पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह

IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ल्यूक वुड.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे , आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान , गस एटकिंसन, अल्लाह गजनफर, फिल साल्ट

Next Article

Exit mobile version