IPL 2024, LSG vs GT: लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है. मार्नस स्टोयनिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा. केएल राहुल ने भी मतझदारी वाली पारी खेली. लखनऊ को बेहतर शुरुआत नहीं मिली.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2024 11:45 PM

IPL 2024, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 21 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया है. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और खराब शुरुआत के बाद भी 163 रन बनाए. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी में फेल हो गए. लखनऊ की पहली पारी में मार्कस स्टोयनिस ने 43 गेंद पर 58 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में काफी मदद की. क्विंटन डिकॉक आज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए. लखनऊ को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लगा, जब उमेश यादव ने डिकॉक को आउट कर दिया. केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली और 31 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. दूसरे छोर से उनको बड़ा सहयोग नहीं मिला. देवदत्त पडिक्कल 7 ही रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए.

IPL 2024: लखनऊ की शुरुआत रही खराब

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही. डिकॉक 6 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंद पर 33 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल से काफी उम्मीदें थी, लेकिन पडिक्कल 7 रन बनाकर ही आउट हो गए. वह मार्कस स्टोयनिस ही थे जिन्होंने पचासा जड़कर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. स्टोयनिस ने 43 गेंद पर चार चौके और 2 छक्के जड़े.

अर्द्धशतक से चूके रोहित शर्मा, लेकिन अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024: निकोलस पूरन का शानदार फॉर्म जारी

निकोलस पूरन ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने 22 गेंद पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के जड़े. आयूष बडोनी ने 11 गेंद पर 20 रन जोड़े. लखनऊ ने गुजरात को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. गिल के रूप में गुजरात को पहला झटका लगा. समय-समय पर गुजरात के विकेट गिरते रहे और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी. हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन आज दिन लखनऊ का था.

Next Article

Exit mobile version