केएल राहुल ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट, बॉर्डर से पहले हो गई लैन्डिंग

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शदनागर जीत दर्ज की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया.

By Vaibhaw Vikram | May 1, 2024 1:09 PM

IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के गेंदबाजों के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की एक ना चली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ को 145 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस ने आसानी से कर लिया. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं लखनऊ की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. जिसके बाद उनके द्वारा लगाए गए इस  हेलिकॉप्टर शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट तो लगाया मगर हेलीकॉप्टर सही जगह लैंड नहीं किया.

IPL 2024: केएल राहुल ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट

मैच में बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट तो लगाया मगर हेलिकॉप्टर सही जगह लैंड नहीं किया. गेंद हवा में तो गई पर सीमा रेखा से थोड़ा पहले ही गिर गई. जिसके बाद वह तेजी से सीमा रेखा के तरफ बढ़ी और टीम को चार रन मिले.

IPL 2024: स्टोइनिस ने किया शानदार प्रदर्शन

खेले गए मुकाबले में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी वो है मार्कस स्टोइनिस, मार्कस स्टोइनिस ने मैच में बल्ले के अलावा गेंद से भी गदर मचाया.  स्टोइनिस ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. फिर स्टोइनिस ने बल्लेबाजी के दौरान 45 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल ने 28, दीपक हुड्डा ने 18 और निकोलस पूरन ने नाबाद 14 रन बनाए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

IPL 2024: फिसड्डी साबित हुई मुंबई

आईपीएल 2024 में बेबस दिख रही मुंबई इस मैच में भी फिसड्डी साबित हुई. जन्मदिन पर रोहित शर्मा एक बार फिर फेल नजर आए. हिटमैन के विकेट के बाद विकेटों की पतझड़ देखने को मिली. रोहित, सूर्या और तिलक दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. कप्तान हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मुंबई की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने टीम की लाज बचाई. जिसमें ईशान किशन (32), नेहाल वढेरा (46) और टिम डेविड (35) की पारियां शामिल थी. इन प्लेयर्स की बल्लेबाजी के दम पर टीम स्कोर बोर्ड पर 144 रन का स्कोर टांगने में कामयाब हुई.

Next Article

Exit mobile version