IPL 2024, KKR vs SRH: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया

IPL 2024, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राईडर्स को 4 रनों से हरा दिया है. हेनरिक क्लासेन की 63 रनों की पारी बेकार गई. आखिरी ओवर का रोमांच देखने लायक था. क्लासेन ने 29 गेंद पर 63 रन बनाए.

By AmleshNandan Sinha | March 24, 2024 12:06 AM

IPL 2024, KKR vs SRH: शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मैच में 4 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट के इस सीजन में किसी टीम ने पहली बार 200 का स्कोर पार किया. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भले ही शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया. इस सीजन में पहली बार दो टीमों ने 200 का स्कोर पार किया. केकेआर के होम ग्राउंड पर दर्शकों को एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. यह इस सीजन का पहला मैचे है, जिसकी दोनों पारियों में 200 से ज्यादा स्कोर बने. कोलकाता का ईडेन गार्डन्स हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है. वह हाई स्कोरिंग मैच आज देखने को मिला. दोनों पारियां मिलाकर 400 से अधिक का स्कोर पोस्ट हुए, लेकिन अंत में अपने होम ग्राउंड में केकेआर ने जीत दर्ज की.

IPL 2024: केकेआर ने पहले की बल्लेबाजी

अब मैच की ओर चलते हैं. केकेआर ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. केकेआर को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा, जब सुनील नारायण दो रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 23 रन था. फिलिप सॉल्ट ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 54 रनों की यादगार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का भरपूर साथ नहीं मिला.

IPL 2024: वेंकटेश अय्यर भी हुए फेल

केकेआर ने अपना दूसरा विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गंवाया, जो 7 रन बनाकर आउट हुए. टीम का स्कोर उस सयम 32 रन था. एक समय टीम 51 रन पर अपने चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. कप्तान श्रंयस अय्यर शून्य पर आउट हो गए थे और नितीश राणा के बल्ले से भी कोई कमाल नहीं हुआ. राणा 9 रन बनाकर आउट हुए. तब साल्ट ने रमणदीप सिंह के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. रमणदीप ने 17 गेंद पर 34 रन जड़कर अपनी टीम को एक बार फिर मजबूत बनाया.

IPL 2024: रिंकू सिंह का रहा जलवा

रमणदीप के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने अपने बल्ले की चमक बिखेरी. उन्होंने 15 गेंद पर 23 रनों की धुआंधार पारी खेली. लेकिन वह आंद्रे रसेल ही थे, जिन्होंने 25 गेंद पर 64 रन बना डाले और नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और तीन चौके जड़े. रिंकू के साथ मिलकर उन्होंने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. सनराइजर्स के टी नटराजन ने रिंकू को आउट किया. इस मुकाबले में नटराजन ने अपने चार ओवर के स्पैल में तीन विकेट चटकाए और सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए.

IPL 2024: केकेआर ने जीता पहला मुकाबला

केकेआर ने स्कोर बोर्ड पर 208 रनों का स्कोर पोस्ट किया. जवाब में उतरी सनराइजर्स की टीम ने बेहद शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए पावर प्ले में 60 रनों की साझेदारी हुई. दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने 32-32 रन बनाए. इनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, सिवाए हेनरिक क्लासेन के. क्लासेन ने 29 गेंद पर 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जबतक वह क्रीज पर थे, लग रहा था कि सनराइजर्स यह मुकाबला जीत रहा है. लेकिन क्लासेन आखिरी ओवर में आउट हो गए और मैच केकेआर के पाले में चला गया.

Next Article

Exit mobile version