IPL 2024 Final: श्रेयस अय्यर ने 20.5 करोड़ कीमत को लेकर पैट कमिंस पर किया कटाक्ष

IPL 2024 Final: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें ट्रॉफी के लिए जान लगा देंगी.

By AmleshNandan Sinha | May 26, 2024 6:46 PM

KKR vs SRH: रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंच तैयार है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस समुद्र किनारे फोटो शूट के लिए गए. दोनों ऑटो से वहां तक गए. दोनें के बीच मजेदार बातचीत हुई. दोनों कप्तानों ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ कई फोटोशूट कराए. इसमें मरीना बीच की यात्रा और एक ऑटो की सवारी शामिल थी. कुछ मजेदार पल भी आए. श्रेयस ने अपने युवा दिनों के दौरान ऑटोरिक्शा की सवारी करने के बारे में बात की.

अय्यर ने 20 करोड़ बताया ऑटो का किराया

इसी बातचीत के क्रम में श्रेयस अय्यर ने पैट कमिंस के 20.5 करोड़ रुपये की कीमत पर कटाक्ष भी किया. जब कमिंस ने श्रेयस अय्यर से ऑटो के किराए के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा 20 करोड़. इस टिप्पणी के बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगे. यह पैट कमिंस के 20.5 करोड़ रुपये कीमत पर कही गई बात थी. इसी कीमत पर सनराइजर्स ने आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को अपनी टीम में शामिल किया था. श्रेयस ने उनसे 2014 में आईपीएल जीतने वाली केकेआर टीम का हिस्सा होने के बारे में भी पूछा.

IPL 2024 Final KKR vs SRH Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल फाइनल मैच? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

IPL 2024: 12 साल बाद इतिहास दोहराने उतरेगी KKR, सामने है SRH की चुनौती

KKR का अब तक का रहा है शानदार सफर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग चरण के अंत में अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल किया. क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत मिली और फाइनल का टिकट भी मिला. एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी के लिए यह बड़ा झटका था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट खिलाड़ी : अनुकूल रॉय/नीतीश राणा.
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इंपैक्ट खिलाड़ी : शाहबाज अहमद/उमरान मलिक.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, जटावेद सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांथ, फजलहक फारुकी, मार्को जेनसन, आकाश महाराज सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, श्रीकर भारत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर.

Next Article

Exit mobile version