IPL 2024 Final: KKR ने 10 साल बाद जीता आईपीएल का खिताब, सनराइजर्स को 8 विकेट से रौंदा

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. केकेआर ने 10 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती है. गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर के नाबाद अर्धशतक के दम पर केकेआर ने 10.3 ओवर में 114 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

By AmleshNandan Sinha | May 27, 2024 2:10 AM

IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर 10 साल के बाद आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. पहले गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और सनराइजर्स को 113 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. उसके बाद वेंकटेश अय्यर के शानदार अर्धशतक के दम पर केकेआर ने 10.3 ओवर में 114 का लक्ष्य हासिल कर लिया. विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मैदान पर टीम के को-ऑनर शाहरूख खान के साथ कई फिल्मी सितारे मौजूद थे. सभी ने जमकर केकेआर की जीत का जश्न मनाया. केकेआर के लिए यह तीसरी आईपीएल ट्रॉफी है. इससे पहले दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में यह टीम चैंपियन बनी थी. इस बार गंभीर टीम के मेंटोर थे.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया था बल्लेबाजी का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस सीजन में कई बार 250 का आंकड़ा करने वाली टीम फाइनल मुकाबल में 113 के स्कोर पर ढेर हो गई. अभिषेक शर्मा पहले ओवर में ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड हो वैभव अरोड़ा ने शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया. पावर प्ले में तीसरे बल्लेबाज के रूप में राहुल त्रिपाठी आएट हुए. आंद्रे रसेल ने उन्हें 9 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.

IPL 2024, KKR vs SRH: हैदराबाद का शर्मनाक रिकॉर्ड, बनाया फाइनल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर

सनराइजर्स के 7 बल्लेबाज नहीं पार कर पाए दहाईं का आंकड़ा

एडन मारक्रम से टीम को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन मारक्रम भी 20 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने सनराइजर्स के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. सबसे अधिक 24 रन कप्तान पैट कमिंस ने बनाए. 7 बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी टीम के सभी 6 गेंदबाजों ने विकेट चटकाए हों. सबसे ज्यादा तीन विकेट आंद्रे रसेल के नाम रहा. स्टार्क ने पावर प्ले में ही दो बल्लेबाजों को आउट किया. वह सबसे किफायती भी रहे. उन्होंने 3 ओवर में केवल 14 रन दिए.

वेंकटेश अय्यर ने जड़ा पचासा

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए. हालांकि सुनील नारायण के रूप में टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा. लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने वेंकटेश अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. गुरबाज जब 9वें ओवर में आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 102 रन था. उसके बाद श्रेयस अय्यर, वेंकटेश का साथ देने क्रीज पर आए और आते ही एक चौका जड़ दिया. वेंकटेश ने 26 गेंद पर 52 रन बनाए और अंत तक टिककर अपनी टीम को जीत दिला दी.

Next Article

Exit mobile version