RR vs RCB: राजस्थान बनाम आरसीबी मुकाबले में कौन मारेगा बाजी, देखें हेड टू हेड आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

RR vs RCB: आईपीएल 2023 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होंगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम पिछली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.

By Sanjeet Kumar | May 14, 2023 1:03 PM

RCB vs RR Head to Head: आईपीएल 2023 में आज (14 मई) डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने सामने होंगी. यह इस सीजन दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं अब राजस्थान टीम अपनी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो चलिए मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड.

राजस्थान और आरसीबी में किसका पलड़ा भारी

राजस्थान और बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 मैच अपने नाम की हैं. वहीं, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं. इन मैचों में राजस्थान ने 4 और बैंगलोर ने 3 जीत अपने नाम की हैं. हालांकि, इस सीजन आरसीबी का पलड़ा भारी है. अब देखना यह है कि राजस्थान वापसी करेगी या आरसीबी अपना पलड़ा भारी रखती है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली हैं.

 आरसीबी को प्लेऑफ के लिए जीत जरूरी

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. टीम को अपने 12 मैचों में से 6 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आरसीबी 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर विराजमान है. टीम ने अपने 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है. आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अपने बचे सभी मैचों में जीत हासिल करना होगी. लेकिन राजस्थान को उसके घर में हराना आरसीबी के लिए इतना आसान नहीं होने वाला

पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं गेंदबाजों को यहां की पिच पर अच्छी खासी मदद मिलती है. तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी को इस विकेट पर मदद मिलती है. साथ ही इस पिच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.

कब और कहां देखें लाइव?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 60वां मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: RR vs RCB Dream11: राजस्थान और बैंगलोर के ये प्लेयर्स आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

Next Article

Exit mobile version