PBKS vs RCB: पंजाब या बैंगलोर किसका पलड़ा भारी? मैच से पहले जानिए हेड टू हेड आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है. यहां देखिए हेड टू हेड आंकड़े.

By Saurav kumar | April 20, 2023 12:07 PM

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Head to Head: आईपीएल के 27वें मुकाबले में (20 अप्रैल) गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होमग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी मुकाबले में लखनऊ को मात दी थी. वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम को सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस जोरदार भिड़ंत के पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में यहां जानिए.

पंजाब या बैंगलोर किसका पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबला खेला जा चुका है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पंजाब का पलड़ा बैंगलोर पर भारी रहा है. इन 30 मुकाबलों में पंजाब किंग्स को 17 मैचों में जीत मिली है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 13 मुकाबले में जीत मिली है. हालांकि इस सीजन दोनों टीमें अच्छा खेल रही हैं. ऐसे में दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

पिच रिपोर्ट

पंजाब के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में फास्ट बोलर्ड मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

Also Read: PBKS vs RCB Playing 11: पंजाब और आरसीबी में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11
कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version