RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, जानिए कौन से 5 खिलाड़ी मैच में मचा सकते हैं धमाल

आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में आज (5 मई) राजस्थान रॉयल्स की टीम गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. इस मैच से पहले यहां जानिए कौन से 5 खिलाड़ी इस मैच में धमाल मचा सकते हैं.

By Saurav kumar | May 5, 2023 6:41 AM

Rajasthan Royals vs Gujarat Giants Top 5 Players: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में आज (5 मई) राजस्थान रॉयल्स की टीम गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.  वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं.

यह पांच खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके लिए आईपीएल का यह सीजन काफी अच्छा बीत रहा है. ऐसे में राजस्थान के मुकाबले में भी सभी को उनसे काफी उम्मीदे रहेंगी.

जोस बटलर

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज राजस्थआन रॉयल्स के सबसे प्रमुख धमाकेदार खिलाड़ी हैं. बटलर इस सीजन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इस सीजन गेंदबाजों को खूब खबर ले रहे हैं. ऐसे में बटलर से सभी को पूरी उम्मीदे रहेगी.

राशिद खान

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी के सबसे मजबूत पक्ष राशिद खान है. वह आईपीएल के 16वें सीजन में हैट्रिक भी ले चुके हैं. राशिद मैच के महत्वपूर्ण मौके पर टीम को ब्रेकथ्रू दिलाते हैं. ऐसे में गुजरात को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में भी राशिद से कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला इस साल के शुरुआत से ही जमकर बोल रहा है. संजू किसी भी मैदान पर छक्कों की बारिश करते हैं. ऐसे में राजस्थान के लिए वह गुजरात के खिलाफ भी बल्ले से धमाका कर सकते हैं.

मोहित शर्मा

गुजरात के लिए पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले मोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में ही टीम के लिए शानदार बॉलिंग करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. मोहित के शानदार बॉलिंग को देखते हुए टीम को उनसे इस मुकाबले में बी शानदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी.

Also Read: GT vs RR Playing 11: गुजरात और राजस्थान के बीच होगी रोमांचक जंग, जानिए प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version