DC vs SRH Head to Head: हैदराबाद को दूसरी बार पटखनी देने उतरेगी दिल्ली, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी?

DC vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Sanjeet Kumar | April 29, 2023 2:30 PM

DC vs SRH Head to Head: आईपीएल 2023 में आज (29 अप्रैल) दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहले भी आमने सामने आ चुकी हैं. दोनों ने अपना पिछला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था. जिसमें दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 7 रन से हराया था. यह दिल्ली की लगातार दूसरी जीत थी. ऐसे में दिल्ली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं हैदराबाद हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो चलिए जानते हैं कैसी दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े.

DC vs SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली को 10 और हैदराबाद को 11 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच पिछले 10 मुकाबलों में दिल्ली को 7 और हैदराबाद को 3 मुकाबलों में जीत मिली है. दिल्ली ने पिछले मैच में भी हैदराबाद को धूल चटाया है. ऐसे में दिल्ली का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि, दोनों टीम को बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का अब तक का सफर

दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह 4 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन अब तक 7 में से 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है और 4 अंकों के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं.

Also Read: DC vs SRH Playing 11: दिल्ली से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी हैदराबाद, यहां जानिए प्लेइंग 11
कब और कहां देखें मुकाबला?

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 40वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version