DC vs RCB Dream 11: दिल्ली और बैंगलोर के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में आज (6 मई) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. वहीं इस मैच से पहले यहां देखिए ड्रीम 11 की बेस्ट टीम जो आपको बनाएगी मालामाल.

By Saurav kumar | May 6, 2023 1:33 PM

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Dream11: आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में आज (6 मई) दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को मात दी है. वहीं आरसीबी ने लखनऊ को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी रोमांचक होगा. वहीं इस मैच से पहले आज हम आपको ड्रीम 11 की वह टीम बताएंगे जिसकी मदद से आप करोड़ों रुपये जीत सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी जयपुर की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.

कब और कहां देखें मुकाबला?

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 50वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: CSK vs MI Dream11: चेन्नई और मुंबई के ये प्लेयर्स आपको बनाएंगे करोड़पति! यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर – फिलिप साल्ट

बल्लेबाज – डेविड वार्नर, विराट कोहली (vc), फाफ डु प्लेसिस (c)

ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, अक्षर पटेल, वानिन्दु हसरंगा, मिचेल मार्श

गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, एनरिच नार्जे

दिल्ली और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिच मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Next Article

Exit mobile version