IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, वीडियो वायरल

शनिवार को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मुंबई की जीत पर आरसीबी ने जश्न मनाया. क्योंकि दिल्ली के हारने के बाद आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गयी. आरसीबी के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 3:09 PM

आईपीएल 2022 में शनिवार को जैसे ही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, वैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में जश्न मनने लगा. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के हारते ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ केक लिए क्वालीफाई कर गयी. इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने मुंबई इंडियंस का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल फोटो को बदल दिया था.

विराट कोहली के खुशी का ठिकाना नहीं

मैच से पहले विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारों ने सार्वजनिक रूप से एमआई का समर्थन किया और उम्मीद की कि रोहित शर्मा का पक्ष उन पर बहुत बड़ा उपकार करेगा. और एमआई ने ऐसा ही किया. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जिससे आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हुआ. अब आरसीबी को 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना होगा.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई की जीत के बाद आरसीबी के खेमे में जश्न का माहौल था. सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने मिलकर अपने होटल में मुंबई और दिल्ली का का पूरा मुकाबला देखा. विराट कोहली ने एमआई द्वारा लिये गये हर विकेट और उनके द्वारा लगाये गये हर बाउंड्री पर खुशी मनायी. आरसीबी ने अपने जश्न का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. आरसीबी के खेमे में हर चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी.


आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी मनाया जश्न 

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने वीडियो में कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हर कोई खेल की शुरुआत के लिए यहां था. इसलिए, हम सभी ने इसे एक साथ देखा. हम एमआई को मिले हर विकेट के लिए चिल्ला रहे थे और फिर जब वे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, तो हर बाउंड्री पर हम जश्न मना रहे थे. डीसी पर एमआई की जीत का मतलब था कि आरसीबी, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ प्लेऑफ में शामिल हो गया.

Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ आईपीएल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही, जो चौथे स्थान पर काबिज आरसीबी से दो अंक पीछे है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये. रोवमेन पॉवेल ने 43 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली. जवाब में एमआई 19.1 ओवर में पांच विकेट से जीत गया. टिम डेविड ने 11 गेंद पर 34 रन की पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 48 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version