SRH vs KKR, IPL 2022: राहुल त्रिपाठी और मार्कराम की आंधी में उड़ा केकेआर, हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स को ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम ने अर्धशतक जड़ा. मार्करम ने 18वें ओवर में दो छक्के जड़कर हैदराबाद को मैच जीता दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2022 12:03 AM

मुंबई : राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम की आक्रामक पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आज यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में सात विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कोलकाता के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोका. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 175 रन बनाए.

सात विकेट से मैच जीता हैदराबाद 

जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.5 ओवर में ही सात विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली. सनराइजर्स के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. आज जम्मू-कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक भी पूरी लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मार्को जेनसन ने 26 रन देकर एक और भुवनेश्वर कुमार ने 37 रन देकर एक विकेट चटकाए.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
कोलकाता ने दिया था 176 रन का लक्ष्य

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत खराब रही. लेकिन मध्य क्रम में राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद में 71 और मार्कराम ने 36 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर सनराइजर्स को लगातार तीसरी जीत दिलायी. सनराइजर्स ने 13 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. अब उसके नाम पांच मैचों में तीन जीत है जबकि केकेआर की छह मैचों में यह तीसरी हार थी. अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलते हुए राहुल त्रिपाठी ने मात्र 21 गेंद में इस सत्र का पहला अर्धशतक पूरा किया.

एडल मार्करम की जबरदस्त पारी

वहीं, मार्कराम ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाये जिसमें आखिरी ओवर में पैट कमिंस को जड़े दो छक्के और एक चौका शामिल है. इससे पहले आंद्रे रसेल और नीतिश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरूआती संकट से निकालकर आठ विकेट पर 175 रन तक पहुंचाया. केकेआर ने पावरप्ले के ओवरों में ही शीर्षक्रम के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये लेकिन इसके बाद राणा ने 36 गेंद में 54 और रसेल ने 25 गेंद में नाबाद 49 रन बनाकर टीम को अच्छा स्कोर दिया.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
हैदराबाद के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन 

पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के जेनसन ने उछाल और स्विंग का पूरा उपयोग करके आरोन फिंच (सात) को सस्ते में आउट किया. इसके बाद नटराजन ने पांचवें ओवर में दो विकेट निकाले. उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर (छह) को रवाना किया और फिर सुनील नारायण (छह) का विकेट लिया. केकेआर का स्कोर इस समय तीन विकेट पर 31 रन था.

Next Article

Exit mobile version