IPL 2022: मोहम्मद शमी ने कैच मिस किया, तो गुस्से से लाल हुए हार्दिक पांड्या, वीडियो वायरल

आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना आपा खो दिया. लाइव मैच के दौरान उन्हें खिलाड़ियों पर कई बार चिल्लाते देखा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 6:28 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी से हैदराबाद ने गुजरात को आठ विकेट से हराया. टूर्नामेंट में पहली हार का स्वाद चखने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लाइव मैच के दौरान अपना आपा खो दिया और अपने सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर गुस्सा उतारा.

शमी ने किया कैच मिस, तो गुस्से से लाल हुए हार्दिक पांड्या

आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना आपा खो दिया. लाइव मैच के दौरान उन्हें खिलाड़ियों पर कई बार चिल्लाते देखा गया. लेकिन हैदराबाद के 13वें ओवर के दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर गुस्सा दिखाया. दरअसल हार्दिक पांड्या की गेंद पर मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी का कैच मिस कर दिया. जिससे कप्तान गुस्से में लाल हो गये और चिल्लाते हुए नजर आये.

Also Read: IPL 2022: ईडन गार्डन्स में होंगे प्लेऑफ के मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
https://twitter.com/Imdanish56/status/1513828701720702982

फैन्स ने हार्दिक पांड्या को दे दी नसीहत

हार्दिक पांड्या जिस तरह से मोहम्मद शमी पर चिल्लाते हुए नजर आये, उसे देखकर फैन्स को पंसद नहीं आया. सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स लगातार हार्दिक पांड्या को नसीहत दे रहे हैं. फैन्स ने पांड्या से कहा, अपने सीनियर का कुछ तो रिस्पेक्ट कर लो.

सनराइजर्स हैदराबाद ने थामा राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ

सोमवार को खेले गये मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयलस का विजय रथ को थाम लिया. हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 8 विकेट से हराया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाया. जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने केवल 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर 168 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version