IPL 2022: इस युवा खिलाड़ी पर भविष्य में बिना संकोच के दांव लगायेगा केकेआर, चीफ कोच ब्रेंडन मैकुलम का दावा

बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ केकेआर के रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 15 गेंद पर 40 रन बनाये. मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उनकी जमकर तारीफ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2022 2:58 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि मौजूदा आईपीएल सत्र में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह पर फ्रेंचाइजी आने वाले वर्षों में भी निवेश करेगी. रिंकू सिंह ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक जबर्दस्त पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवरों में टीम को लगभग जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन एक रोमांचक मुकाबले में केकेआर दो रन से हार गया.

मैकुलम ने रिंकू सिंह की जमकर की तारीफ

ब्रेंडन मैकुलम ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की. मैकुलम ने कहा कि बिल्कुल वह (रिंकू) निश्चित रूप से सीजन की खोज रहा है. रिंकू एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसमें केकेआर अगले कुछ वर्षों में निवेश करेगा, और हम उसे वास्तव में प्रगति करते हुए देखेंगे और उच्च सम्मान के लिए चुनौती भी दे सकते हैं. इंग्लैंड के अगले टेस्ट मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के लिए तैयार ब्रेंडन मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही.

रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 40 रन बनाये

केवल 15 गेंदों में 40 रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने बुधवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. इवान लुईस के शानदार कैच के बाद वह आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक गेंदबाज 24 वर्षीय रिंकू इस सीजन में केकेआर के लिए एक तुरूप का पत्ता साबित हुए हैं.

रिंकू सिंह ने कई शानदार पारी खेली

उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 रनों की नाबाद नाबाद पारी खेली. मैकुलम ने कहा कि बहुत से लोग मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और खेल को आग से बाहर निकालने की कोशिश करने में सक्षम हैं. उसने (रिंकू) इस साल कुछ मौकों पर हमारे लिए लगभग यह किया है. हम वास्तव में उसके लिए खुश हैं. बता दें कि मैकुलम इस सीजन के बाद केकेआर के मुख्य कोच नहीं रहेंगे.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
इंग्लैंड के टेस्ट कोच बनेंगे मैकुलम

उन्होंने कहा कि मैं अपने सामने इंग्लैंड को कोच करने की चुनौती के साथ एक अलग दिशा में जा रहा हूं, लेकिन मैं केकेआर के सभी लड़कों, विशेष रूप से रिंकू और उन सभी लोगों को याद करूंगा, जिन्होंने कुछ अच्छा प्रदर्शन कर मुझे खुश होने का मौका दिया है. केकेआर इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है. वहीं लखनऊ की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version