IPL 2022: ईडन गार्डन्स में होंगे प्लेऑफ के मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले जायेंगे. वहीं फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसपर फैसला किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 12:57 PM

आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले महाराष्ट्र के मुंबइ और पुणे के चार स्टेडियमों में खेल जा रहे हैं. लीग के 70 मुकाबलों में से अब तक 21 मैच खेल जा चुके हैं. बीसीसीआई ने अब तक प्लेऑफ और फाइनल के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया है. लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट आ रही है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जायेगा. जबकि प्लेऑफ के मुकाबले कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेल जायेंगे.

बीसीसीआई जल्द ही करेगा ऐलान 

बीसीसीआई जल्द ही तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर सकता है. इनसाइडस्पोर्ट्स ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से खबर दी है कि आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद में खेला जायेगा. यह लगभग तय है. जबकि पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जायेगा. दूसरे क्वालीफायर के लिए लखनऊ पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन उम्मीद कम है वहां मुकाबला खेला जायेगा.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
दूसरा क्वालीफायर और फाइनल अहमदाबाद में होगा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में ही खेला जायेगा. अगले कुछ दिनों में होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर फैसला किया जायेगा. इस बात का भी पता चला है कि लखनऊ के नये स्टेडियम को प्लेऑफ का एक मुकाबला देने की बात चल रही है. यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक क्वालीफायर की मेजबानी करने का औपचारिक अनुरोध किया है.

चार स्टेडियमों में खेले जा रहे हैं लीग मुकाबले

आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें भाग ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी टीमें हैं. लीग के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. लीग में कुल 70 मुकाबले खेले जायेंगे. बीसीसीआई ने 22 मई तक का शिड्यूल जारी कर दिया है. जबकि क्वालीफायर और फाइनल की तारीख और वेन्यू की अभी घोषणा नहीं की गयी है.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल सुरक्षा में भारी चूक, मैदान के अंदर घुसकर फैन ने विराट कोहली को मारा धक्का, VIDEO
प्वाइंट टेबल में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रायल्स की टीम चार में से तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और समान अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. तीन मैचों में जीत के साथ छह अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे नंबर पर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम छह अंक के साथ चौथे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस का स्कोर भी छह है और वह पांचवें नंबर पर है. इन सभी टीमों के नेट रन रेट में अंतर है, लेकिन अंक एक समान हैं.

Next Article

Exit mobile version