आईपीएल 2022: सुरेश रैना के साथ एक मुलाकात और बदल गयी तिलक वर्मा की जिंदगी, 8 साल बाद मचाया कोहराम

मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में केवल 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 8:23 PM

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Mr IPL Suresh Raina) की 2014 में एक 12 साल के क्रिकेटर से हुई थी, लेकिन उस मुलाकात ने उस खिलाड़ी की जिंदगी बदल दी. 8 साल बाद वही बच्चा अब आईपीएल 2022 (ipl 2022) में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. जी, हां यहां बात हो रही है मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) की. जिसने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में केवल 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

2014 में उप्पल के एचसीए स्टेडियम में रैना से हुई थी तिलक वर्मा की मुलाकात

सुरेश रैना को निश्चित तौर पर याद नहीं होगा कि वह 2014 में उप्पल के एचसीए स्टेडियम में हैदराबाद के क्रिकेट कोच सलाम बायश या 12 साल के किसी बच्चे से मिले थे. चेन्नई सुपरकिंग्स को अगले दिन सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना था और रैना ने इस दौरान 12 साल के नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा से पांच मिनट बात की और उसके साथ फोटो खिंचवाई. इस मुलाकात का तिलक वर्मा पर गहरा असर पड़ा. अब आठ साल बाद 20 साल के बाएं हाथों के बल्लेबाज तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से निश्चित तौर पर रैना के चेहरे पर खुशी होगी. तिलक वर्मा ने रविचंद्रन अश्विन पर रिवर्स स्वीप से छक्का भी जड़ा.

Also Read: Suresh Raina Unsold: पूर्व क्रिकेटर बोले- सुरेश रैना ने धोनी और चेन्नई का विश्वास तोड़ा, खो दी इमानदारी

तिलक वर्मा के कोच ने रैना के साथ मुलाकात को किया याद

बायश ने उस दिन को याद करते हुए कहा, मेरा एक मित्र स्थानीय मैनेजर था. मैंने अभ्यास देखने की स्वीकृति के लिए उसकी मदद की और तिलक को अपने साथ ले गया. मुंबई इंडियन्स की टीम में शामिल अपने शिष्य के बारे में इस कोच ने कहा, मुझे याद है कि तिलक सुरैना रैना को बल्लेबाजी करते हुए देखकर काफी प्रभावित था. उसने एक बार भी उसके ऊपर से आंख नहीं हटाई और रैना के प्रत्येक शॉट को देखा. इसके बाद हमने उसके साथ तस्वीर खिंचवाई और मुझे लगता है कि रैना के साथ वह ‘विशेष मुलाकात’ तिलक के यह फैसला करने के लिए पर्याप्त थी कि वह क्रिकेटर बनेगा.

राजस्थान के खिलाफ तिलक वर्मा ने खेली थी 61 रनों की विस्फोटक पारी

मुंबई इंडियन्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन तिलक ने 61 रन की पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा. मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भी उनकी सराहना की. तिलक वर्मा के पिता बिजली का काम करते हैं और उनका मानना है कि एक करोड़ 70 लाख रुपये का अनुबंध मिलने से उन्हें अपने माता-पिता को बेहतर जीवन देने में मदद मिलेगी. तिलक वर्मा का कहना है कि उनके माता-पिता ने उनके सपने के साकार होने के लिए काफी बलिदान दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version