IPL 2020 : रोहित शर्मा का एक और दोहरा शतक, आईपीएल में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने

Hitman, Rohit Sharma, double century of sixes in IPL, second Indian player, IPL 2020, KKR vs MI, most run in ipl यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पांचवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 12:30 AM

नयी दिल्ली : यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पांचवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेलते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए छक्कों का दोहरा शतक पूरा कर लिया है.

केकेआर के खिलाफ ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल हैं. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 90 रन जोड़े. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा कर लिया है. आईपीएल में सबसे अधिक छक्का जमाने वाले भारत के दूसरे और कुल चौथे बल्लेबाज बन गये हैं.

Also Read: IPL 2020 : पीयूष चावला ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अमित मिश्रा को छोड़ा पीछे
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे अधिक छक्का जड़ने का रिकॉर्ड है. गेल ने अब तक आईपीएल में कुल 326 छक्के जमाये हैं. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. डिविलियर्स ने 214 छक्के जमाये हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी छक्कों का दोहरा शतक जमाया है. धौनी ने अब तक आईपीएल में कुल 212 छक्के जमाये हैं.

आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा जड़ चुके हैं दो मैचों में 92 रन

आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा ने अब तक दो मैचों में 92 रन बना लिये हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने केवल 12 रन बनाये थे, जबकि केकेआर के खिलाफ उन्होंने 80 रन बनाये.

Also Read: सहवाग ने धौनी को कप्तानी में दिये 10 में केवल 4 अंक, बैटिंग ऑर्डर पर उठाया सवाल
आईपीएल में 5000 रन से केवल 10 रन पीछे

रोहित शर्मा आईपीएल में अपने 5000 रन से केवल 10 रन पीछे रह गये हैं. आईपीएल में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने अब तक 178 मैचों में कुल 5426 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर सुरेश रैना ने 193 मैचों में 5368 रन बनाये हैं. रोहित शर्मा 4990 रन के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version