Virat Kohli के बाद पत्रकार रजत शर्मा से भिड़े गौतम गंभीर, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

इकाना स्टेडियम में विराट कोहली से बहस मामले लेकर अब गौतम गंभीर और पत्रकार रजत शर्मा आमने-सामने आ गए हैं. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस और जंग होते हुए नजर आई है.

By Saurav kumar | May 4, 2023 9:44 PM

इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया था. यह मैच लो स्कोरिंग रहा था जिसमें आरसीबी ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस मैच की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. दरअसल, इस मुकाबले के बाद आरसीबी के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोच गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी. वहीं यह मुद्दा अभी शांत हुआ था उससे पहले टीवी पत्रकार रजत शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.

रजत शर्मा और गौतम गंभीर के छिड़ी जंग

इकाना स्टेडियम में विराट कोहली से बहस मामले के ऊपर टीवी पत्रकार रजत शर्मा ने अपनी टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘चुनाव लड़कर एमपी बनने के बाद गौतम गंभीर का अहंकार और भी बढ़ गया. विराट की लोकप्रियता गंभीर को कितना परेशान करती है, ये ग्राउंड में साफ-साफ एकबार फिर नजर आया. विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं, जो हमेशा एग्रेसिव रहते हैं. इसलिए उन्होंने गौतम गंभीर को बराबर का जवाब दिया, लेकिन कुल मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया वो खेल भावना के खिलाफ है. ऐसा करना न एक पूर्व खिलाड़ी को शोभा देता और न ही एक सांसद को. ऐसी घटनाओं से क्रिकेट को नुकसान होता है.

गौतम ने दिया रजत शर्मा को बराबर जवाब

वहीं रजत शर्मा के टिप्पणी का गौतम गंभीर ने ट्वीट के जरिए बराबर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ‘प्रेशर’ का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता का नाम लेकर पीआर को बेचने के लिए उत्सुक है! यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं.

बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली बहस मामले दोनों पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था. दोनों के बीच मैच के बाद अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन उल हक को लेकर तीखी बहस हो रही थी. हालांकि टीम के अन्य प्लेयर्स ने मिलकर दोनों को अलग किया और पूरा मामला शांत करवाया.

Also Read: SRH vs KKR IPL Live Score: हैदराबाद को लगा पहला झटका, मयंक अग्रवाल आउट, SRH 29/1 (2.5)

Next Article

Exit mobile version