IPL की विरासत के कारण हर क्रिकेटर मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना चाहता है : हरभजन सिंह

मुंबई इंडियंस की आईपीएल विरासत की वजह से हर क्रिकेटर इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का ऐसा मानना है. हरभजन ने कहा कि आईपीएल 2023 में अब भी मुंबई प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

By AmleshNandan Sinha | April 30, 2023 5:25 PM

वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को मुंबई इंडियंस का सामना आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है. यह मैच एक और खास बात के लिए याद किया जायेगा. वानखेड़े में आज आईपीएल का ऐतिहासिक 1000वां मैच खेला जायेगा. साथ ही जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपने 36वें जन्मदिन पर अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे. आईपीएल 2023 मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के लिए अब तक यादगार नहीं रहा है.

कप्तान के रूप में 150वां मैच खेलेंगे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे निचले आधे हिस्से में है, लेकिन यह टीम जानती है कि वापसी कैसे करनी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का दावा है कि लगातार दो मैच हारने के बावजूद मुंबई इंडियंस अब भी वापसी करने में सक्षम है और कप्तान रोहित शर्मा, जो टाटा आईपीएल कप्तान के रूप में अपना 150वां मैच खेल रहे हैं, उनको कोई अनुचित दबाव नहीं लेना चाहिए.

Also Read: IPL 2023: सुनील गावस्कर ने क्यों दी रोहित शर्मा को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह? जानें वजह
मुंबई के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए सहवाग ने कहा कि एमआई निश्चित रूप से दो मैच हार चुका है, लेकिन उनके लिए सब खत्म नहीं हुआ है. रोहित को कप्तानी के दबाव में नहीं आना चाहिए और अपना खेल खुलकर खेलना चाहिए. इस टीम में वापसी करने की क्षमता है. यह अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी वीरेंद्र सहवाग की राय से सहमत थे और कहा कि मुंबई इंडियंस की विरासत ऐसी है कि हर खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहता है.

हरभजन सिंह ने कही यह बात

स्टार स्पोर्ट्स, क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, एमआई की एक अलग विरासत रही है. हर क्रिकेटर इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने की इच्छा रखता है. हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी बदल गयी है, रोहित पर इस विरासत को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी है. उनके पास कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. अब उनका काम इन खिलाड़ियों को तैयार करना है.”

इरफान पठान ने भी की मुंबई की तारीफ

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि मुंबई इंडियंस टाटा आईपीएल 2023 में संघर्ष कर रही है क्योंकि उनके गेंदबाज नये बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखने में असमर्थ हैं. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा, एमआई गेंदबाजों के साथ समस्या यह है कि वे नये बल्लेबाजों को जमने दे रहे हैं. उन्होंने अनकैप्ड बल्लेबाजों को भी आक्रामक रूप से खेलने की अनुमति दी है. पीयूष चावला को छोड़कर लगभग हर गेंदबाज ने ऐसा नहीं किया. एक ही एरिया में लगातार गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version