CSK vs LSG, IPL 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें

IPL 2023- चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर शानदार वापसी की. सीएसके ने सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक हाई स्कोरिंग गेम में 12 रनों से हरा दिया है. यह चेन्नई की इस सीजन की पहली जीत है. उद्घाटन मैच में सीएसके को पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था.

By AmleshNandan Sinha | April 4, 2023 12:29 AM
undefined
Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 10

रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी के बाद मोईन अली की जबर्दस्त गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हराकर अपने गढ़ चेपॉक पर चार साल बाद शानदार वापसी की. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाये. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 11

चेन्नई के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये और लखनऊ के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया. तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाये. लखनऊ के लिये काइल मायर्स ने लगाकार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 12

निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 28 गेंद में 32 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. कप्तान केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गये. इससे पहले चेन्नई के लिये गायकवाड़ ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 13

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 89 मीटर का छक्का जड़कर टीम के गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. ‘थाला’ धोनी ने दो छक्के जड़े लेकिन मार्क वुड को तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में तीन गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गये.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 14

गायकवाड़ ने 37 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये जबकि डेवोन कॉनवे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाये जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 15

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को पांच विकेट लेने वाले वुड ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये. लखनऊ के लिये लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 16

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर गायकवाड़ और कॉनवे ने पहले छह ओवर में 79 रन बनाये. पहले मैच में 92 रन बनाने वाले गायकवाड़ ने उस लय को कायम रखा और न्यूजीलैंड के कॉनवे ने उनका पूरा साथ दिया. चेन्नई के 100 रन आठवें ओवर में बने.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 17

गायकवाड़ ने के गौतम के पहले ओवर में तीन छक्के लगाये. तेज गेंदबाज आवेश खान ने दूसरे ओवर की पहली चार गेंद में ही 16 रन दे डाले. उन्होंने तीन ओवर मे 39 रन देकर बेन स्टोक्स का विकेट लिया. इससे पहले मैदान पर कुत्ता आने के कारण मैच कुछ मिनट विलंब से शुरू हुआ.

Csk vs lsg, ipl 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें 18

चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 8 अप्रैल को खेलना है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा जो रोहित शर्मा की टीम का होम ग्राउंड है. वहीं लखनऊ को अपना अगला मुकाबला सात अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

Next Article

Exit mobile version