CSK IPL 2026 Retentions: एमएस धोनी समेत इन खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट
CSK IPL 2026 Retentions: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2026 सीजन के लिए अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. एक ट्रेड डील में अपने 18 करोड़ के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 14 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स (RR) को बेच दिया. सीएसके ने अनुभवी एमएस धोनी को टीम में बरकरार रखा है. यहां देखें पूरी लिस्ट...
CSK IPL 2026 Retentions: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 (IPL 2025) के लिए अपनी टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो 2025 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक नये दौर का संकेत है. रिटेंशन विंडो बंद होने और लाइनअप तय होने के साथ, सीएसके ने एमएस धोनी को टीम में मार्गदर्शक के रूप में बनाए रखते हुए एक अधिक संतुलित और प्रतिस्पर्धी टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. फ्रैंचाइजी का लक्ष्य अपने कोर को फिर से स्थापित करना, प्रमुख विभागों को मजबूत करना और उस निरंतरता को वापस लाना है जो कभी उनके दबदबे की पहचान थी. आईपीएल 2026 के लिए नई घोषित सीएसके टीम पर एक नजर डालते हैं. CSK IPL 2026 Retentions CSK retains MS Dhoni and other players see full list
जडेजा को छोड़ सैमसन पर लगाया बड़ा दांव
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़े ट्रेड डील में अपने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से मुंह मोड़ लिया है. उन्होंने जडेजा को 14 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स को सौंप दिया है. सीएसके ने जडेजा को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके साथ ही सीएसके ने एक बड़ा ट्रेड भी किया है. फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपने एक खिलाड़ी सैम करन के बदले एक ट्रेड में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जडेजा को छोड़नें के फैसले पर सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा यह एक कठिन फैसला था, जो जडेजा की सहमति से लिया गया.
जडेजा को सीएसके ने क्यों छोड़ा
विश्वनाथन ने कहा कि जडेजा की उम्र को देखते हुए बदलाव के इस दौर में उस खिलाड़ी के लिए ज्यादा कुछ नहीं दिख रहा था. भविष्य कर योजनाओं को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. उन्होंने का कि वे फैंस की प्रतिक्रियाओं से अवगत हैं, लेकिन कुछ कड़े फैसले लेने जरूरी हो जाते हैं. दूसरी ओर जडेजा को कई सीजन बाद अपनी टीम में वापस पाकर राजस्थान रॉयल्स खुद को काफी मजबूत महसूस कर रहा है. हालांकि, सैमसन के जाने से आरआर को एक कप्तान की भी तलाश होगी जो उसे आईपीएल की ट्रॉफी दिलवा सके.
रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
सीएसके के रिटेन किए गए खिलाड़ी : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड-इन), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी.
रिलीज किए गए खिलाड़ी : रवींद्र जडेजा (ट्रेड), मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, सैम कुरेन (ट्रेड), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ, कमलेश नागरकोटी.
नीलामी बजट : 43.4 करोड़ रुपये.
ये भी पढ़ें…
चलते मैच में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल कप्तान शुभमन गिल पर आया BCCI का अपडेट
‘उम्र के इस पड़ाव पर…’ रवींद्र जडेजा से नाता तोड़ने पर CSK ने तोड़ी चुप्पी
