पाकिस्तान की जिद्द के कारण Asia Cup 2023 होगा रद्द! BCCI ने बनाया नया प्लान

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है. वहीं अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि यह टूर्नामेंट रद्द हो सकता है.

By Saurav kumar | May 2, 2023 8:11 PM

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है. वहीं इसके आयोजन को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पाकिस्तान में खेला जाएगा या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर. वहीं इन्हीं चर्चाओं के बीच अब चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, कहा जा रहा है कि एशिया कप 2023 को रद्द किया जा सकता है.

वेन्यू विवाद के कारण हो सकता है रद्द

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है हालांकि बीसीसीआई ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू का सुझाव दिया था. हालांकि अब खबर यह निकलकर सामने आ रही है कि इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयार नहीं है और उन्होंने इससे इंकार कर दिया है. पीसीबी ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए हर दूसरे प्लान को खारिज कर दिया है. आपको बता दें कि अगर एशिया कप 2023 रद्द हो गया तो पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर भी खतरा हो जाएगा.

बीसीसीआई बना रही है नई योजना

बीसीसीआई एशिया कप 2023 के संभावित रद्द होने के लिए भी तैयार है. बोर्ड कथित तौर पर एक नए पांच देशों के टूर्नामेंट की योजना बना रहा है इस टूर्नामेंट का आयोजन एशिया कप के रद्द होने के बाद खाली विंडो में किया जाएगा. हालांकि अभी यह आधिकारिक रूप से तय नहीं है कि एशिया कप 2023 को रद्द कर दिया जाएगा.

Also Read: Asia Cup 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, UAE को हराकर एशिया कप में मारी एंट्री, भारत-पाकिस्तान को देगी टक्कर
एशिया कप 2023 में नेपाल ने मारी एंट्री

एशिया कप 2023 में नेपाल की टीम अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएगी. वह भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद इस टूर्नामेंट में पहुंचने वाली छठी टीम है. इससे पहले पिछले साल संयुक्त अरब अमीराम एशिया कप में पहुंची थी. हालांकि इस बार नेपाल के हाथों क्वालीफायर मुकाबला हारने के बाद वह एशिया कप के रेस से बाहर हो गई है. आपको बता दें कि एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हाथों में है. वहीं इसका आयोजन भी पाकिस्तान में होना है. हालांकि भारत के हस्तक्षेप के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान की जगह कोई न्यूट्रल वेन्यू में खेला जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version