सितंबर-अक्‍टूबर में हो सकता है IPL, गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने दिये संकेत

कोरोना वायरस के कारण देश-दुनिया में खेल स्‍पर्धाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं. IPL से लेकर टी20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन को लेकर भी संशय की स्‍थिति बनी हुई है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने बताया है कि सितंबर, अक्‍टूबर में IPL का मुकाबला हो सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 11, 2020 7:15 PM

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के कारण देश-दुनिया में खेल स्‍पर्धाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं. IPL से लेकर टी20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन को लेकर भी संशय की स्‍थिति बनी हुई है. इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ने बताया है कि सितंबर, अक्‍टूबर में IPL का मुकाबला हो सकता है.

काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने TOI के साथ बातचीत में कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियों को शुरू करने से पहले हम आईसीसी की (टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर) घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. उन्‍होंने बातचीत में कहा, हम IPL को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि आईपीएल शेड्यूल से पहले हमें टी20 वर्ल्‍ड कप 2020 को लेकर औपचारिक घोषणा का हमें इंतजार है. बृजेश पटेल ने बताया बहुत जल्‍द ही ICC टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर बड़ी घोषणा कर सकता है.

सितंबर-अक्‍टूबर में आईपीएल को लेकर तैयारी पूरी : बृजेश पटेल

गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि सितंबर-अक्‍टूबर में आईपीएल कराने को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. आईपीएल को लेकर पूरी प्‍लान तैयार है. टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर लीग के शेयरधारकों के साथ बातचीत भी जारी है.

हर हाल में IPL सितंबर में कराना होगा : पटेल

बृजेश पटेल ने बताया हमें IPL का आयोजन हर हाल में सितंबर में शुरू कर देना होगा और अक्‍टूबर में खत्‍म कर देना होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अक्‍टूबर में भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा होना है. उन्‍होंने आगे कहा, IPL भारत में हो या विदेश में, दो से तीन स्‍टेडियम में ही मैच खत्‍म करना होगा. उन्‍होंने साफ कर दिया कि मैदान में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी.

Also Read: IPL 20-20 : क्या इस साल के अंत तक होगा आईपीएल? सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात

गांगुली ने राज्य संघों से कहा, खाली स्टेडियमों में हो सकता है आईपीएल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिये हैं इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन खाली स्टेडियमों में किया जा सकता है और कहा है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद इस निलंबित प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिये सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

गांगुली ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड की बैठक के बाद राज्य संघों को यह पत्र भेजा है जिससे लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष आईपीएल के आयोजन के प्रति आशान्वित हैं. उन्होंने कहा, प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजक और सभी हितधारक इस साल आईपीएल के आयोजन की संभावना को लेकर उत्सुक हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version