IPL Auction 2022: केवल 9 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी पर पंजाब ने लुटाये 11.50 करोड़, 1000 गुना बढ़ी सैलरी

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को नीलामी के दूसरे दिन पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. लिविंगस्टोन पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और धीमी पिचों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 3:36 PM

आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के लिए मेगा ऑक्शन इस समय बेंगलुरु में जारी है. जहां पंजाब किंग्स ने एक अंग्रेज ऑलराउंडर खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. बड़ी बात है कि जिसपर करोड़ों रुपये की बोली लगी है, उस खिलाड़ी ने अबतक केवल 9 आईपीएल मैच खेले हैं. यहां बात हो रही है, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की.

लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को नीलामी के दूसरे दिन पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. लिविंगस्टोन पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और धीमी पिचों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. पिछले साल राजस्थान की टीम ने उन्हें केवल 75 लाख रुपये में खरीदा था.

Also Read: IPL Auction 2022 Sold Players List: ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी, दीपक ने भी रचा इतिहास, देखें पूरी लिस्ट

1000 गुना से अधिक बढ़ गयी लियाम लिविंगस्टोन की सैलरी

लियाम लिविंगस्टोन की सैलरी में 1000 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले सत्र में उन्हें राजस्थान की ओर से केवल 75 लाख रुपये ही मिले थे. लेकिन इस बार करीब 133 प्रतिशत अधिक सैलरी में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.

केवल 9 मैच खेले हैं लियाम लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल में अबतक केवल 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने केवल 112 रन बनाये हैं. जिसमें 9 चौके और 6 छक्के जमाये हैं. लियाम का स्ट्राइक रेट 125.84 का रहा है. जबकि गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं लिया है.

लियाम लिविंगस्टोन का करियर

लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की ओर से अबतक 3 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें वनडे में उन्होंने केवल 72 रन और टी20 में एक शतक की मदद से 285 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में उन्होंने वनडे में 1 और टी20 में 12 विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version