IPL 2026: आखिरी ओवरों में बल्लेबाजों पर कहर, CSK को मिल गया पथिराना जैसा हथियार
IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले मथीशा पथिराना को रिलीज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की डेथ ओवर गेंदबाजी चर्चा में है. ऑक्शन में विकल्प नहीं मिलने के बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को बड़ी उम्मीद माना जा रहा है. अश्विन ने भी उनके हालिया प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है.
आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को रिलीज कर सभी को चौंका दिया. पथिराना डेथ ओवरों में टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाते थे. इसके बाद ऑक्शन में चेन्नई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को खरीदने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन पाई. मिनी ऑक्शन खत्म होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि आखिर डेथ ओवरों में चेन्नई की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) का नाम मजबूती से सामने आया है. पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी एलिस की जमकर तारीफ की है.
पथिराना की विदाई और चेन्नई की चिंता
मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनकर उभरे थे. उनकी रफ्तार और यॉर्कर ने कई मैचों में विपक्षी टीमों की कमर तोडी. ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले उनका रिलीज होना फैंस के लिए भी हैरानी भरा फैसला रहा. चेन्नई ने इसके बाद डेथ ओवर के विकल्प तलाशे. फ्रेंचाइजी की नजर मुस्तफिजुर रहमान पर थी जो अपनी स्लोअर गेंद और अनुभव के लिए जाने जाते हैं. हालांकि ऑक्शन में उन्हें खरीदने में टीम नाकाम रही. इससे चेन्नई की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल उठने लगे.
नाथन एलिस पर अश्विन की मुहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को लेकर रविचंद्रन अश्विन का बयान चेन्नई के लिए राहत भरा माना जा रहा है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर बिग बैश लीग में एलिस के प्रदर्शन की तारीफ की. होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हुए एलिस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. सबसे खास बात यह रही कि डेथ ओवरों में उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए. अश्विन ने उनकी यॉर्कर और गति में बदलाव को बेहतरीन बताया.
बिग बैश में दिखी एलिस की ताकत
नाथन एलिस इस समय बिग बैश लीग में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह होबार्ट हरिकेंस के लिए डेथ ओवरों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में सफल हो रहे हैं. उनकी खासियत यह है कि वह सटीक यॉर्कर के साथ स्लोअर गेंद का सही इस्तेमाल करते हैं. बैक ऑफ द हैंड स्लोअर गेंद उनके हथियारों में शामिल है. यही वजह है कि अंतिम ओवरों में बल्लेबाज उनके खिलाफ खुलकर शॉट नहीं खेल पाते. चेन्नई जैसी टीम के लिए यह गुण बेहद अहम माने जाते हैं.
टी20 रिकॉर्ड और चेन्नई में मौका
31 साल के नाथन एलिस का टी20 रिकॉर्ड काफी मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया के लिए वह 32 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं और 50 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. खास बात यह है कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक ली थी. इससे उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें सिर्फ एक ही मैच में मौका दिया था. अब हालिया फॉर्म और अश्विन की तारीफ के बाद माना जा रहा है कि IPL 2026 में एलिस को ज्यादा मौके मिल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह डेथ ओवरों में चेन्नई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन
Ashes: सिडनी टेस्ट में बेथेल का इम्तिहान, क्या नंबर तीन की कुर्सी होगी पक्की?
On This Day: 11 साल पहले, वो लम्हा जब धोनी ने तोड़ा करोड़ो फैंस का दिल, टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
