IPL 2026: नीलामी में इन 5 रिलीज खिलाड़ियों पर बोली लगाने से पहले दस बार सोचेंगी फ्रेंचाइजी, जानें वजह

IPL 2026: मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. सभी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं, जिनकी खराब फॉर्म और उम्र के कारण इस बार खरीदार मिलना बेहद मुश्किल माना जा रहा है.

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब टूर्नामेंट के अगले बड़े पड़ाव मिनी ऑक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बार खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी. चूंकि यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने कम ही खिलाड़ियों को बाहर किया है. फिर भी कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें रिलीज होने के बाद इस बार खरीदार मिलना बेहद मुश्किल लग रहा है. (5 Players Who may be Unsold in Auction).

लगातार नाकाम हुए दीपक हुड्डा 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस बार भारत के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को रिलीज कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले हुड्डा से हमेशा उम्मीदें रही हैं, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा. वह अब तक 11 सीजन खेल चुके हैं, लेकिन केवल एक बार ही पूरे सीजन में 200 से ज्यादा रन बना पाए. आईपीएल 2025 में उनका बल्ला लगभग पूरी तरह शांत रहा. नतीजतन CSK ने उन्हें बाहर कर दिया. उनकी फॉर्म को देखते हुए किसी भी टीम के लिए उन पर दांव लगाना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए मिनी ऑक्शन में उनका अनसोल्ड रह जाना बिल्कुल संभव है.

टी20 में शमार जोसेफ पर भरोसे की कमी

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी गति और सटीक लाइन-लेंथ से अलग पहचान बनाई है. लेकिन टी20 में वह अब तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. दो आईपीएल सीजन में उन्हें केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया है. टी20 फॉर्मेट में उनकी अनिश्चित गेंदबाजी और अनुभव की कमी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑक्शन में टीमों का उनसे दूरी बनाना तय है. उनके अनसोल्ड रहने की संभावना काफी ज्यादा है.

जैक फ्रेजर मैकगर्क का फ्लॉप शो

पिछले ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) पर फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई थी. उन्हें करीब 9 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सिर्फ कुछ ही मैचों में 330 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 234 रही, जिसने सबको चौंका दिया. लेकिन 2025 में हालात बदल गए. वह 6 मैचों में केवल 55 रन ही बना सके. इतना ही नहीं, उन्हें हाल में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में भी जगह नहीं मिली है. फॉर्म में गिरावट और निरंतरता की कमी के कारण इस बार टीमें उनके पीछे पैसा लगाने से बच सकती हैं.

उम्र और फॉर्म दोनों मोईन अली के खिलाफ

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन (Moeen Ali) अली अब 38 साल के हो चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर भी हो चुके हैं. पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर भरोसा जताया था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए और गेंदबाजी में 6 विकेट ही ले सके. उम्र के इस पड़ाव पर फिटनेस और फील्डिंग भी एक बड़ी चिंता है. ऐसे में रिलीज होने के बाद किसी टीम के उनके लिए बोली लगाने की संभावना बेहद कम है.

राहुल त्रिपाठी ने मुश्किल बढ़ाई

चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये में भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को खरीदा था. लेकिन उन्हें मिले 5 मैचों में वह बिल्कुल नहीं चल सके. वह पूरे सीजन में केवल 55 रन ही बना पाए, और उनकी सबसे बड़ी पारी 23 रन की रही. हाल के सीजन में वह लगातार अपनी पुरानी लय से दूर रहे हैं. यही कारण है कि रिलीज होने के बाद उनका ऑक्शन में बिकना बेहद चुनौतीपूर्ण दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-

गुवहाटी मैच से पहले टीम इंडिया को झटका! शुभमन गिल की फिटनेस पर संकट, IND vs SA दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में भारत की हार के बाद इस ऑलराउंडर की टीम में वापसी, क्या प्लेइंग इलेवन में लेगा गिल की जगह?

IND vs SA Test: टेस्ट क्रिकेट का विनाश… भारत की हार के बाद पिच को लेकर भड़के हरभजन सिंह, Video

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >