IPL 2022: खिलाड़ियों के साथ-साथ क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन पर भी पैसों की बरसात, बीसीसीआई देगा इतने करोड़

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 9:39 PM

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रंगारंग समापन हो चुका है. 5 साल के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के रूप में आईपीएल को नया चैंपियन मिला है. टूर्नामेंट खत्म होते ही खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये लुटाये. लेकिन खिलाड़ियों के साथ-साथ अब बीसीसीआई क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन पर भी धन वर्षा करने की घोषणा कर दी है.

क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को एक करोड़ 25 लाख रुपये देगा बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. पदार्पण कर रहे गुजरात टाइटंस ने रविवार रात खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब जीता.

Also Read: IPL 2022: डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस बना चैंपियन, हार्दिक पांड्या ने साथियों संग मनाया जश्न, देखें

बीसीसीआई सचिव ने पुरस्कार राशि की घोषणा की

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट में कहा, मुझे उन व्यक्तियों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित करने की खुशी है जिन्होंने टाटा आईपीएल 2022 के दौरान हमें सर्वश्रेष्ठ मुकाबले दिए. गुमनाम नायक: इस सत्र में आईपीएल के छह स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी. उन्होंने कहा, हमने कुछ शानदार मुकाबले देखे और मैं कड़ी मेहनत के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्यूरेटर को 12 लाख 50 हजार

सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम के क्यूरेटर और मैदानकर्मियों के लिए 25-25 लाख और ईडन गार्डन्स तथा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए 12 लाख 50 हजार.

बीसीसीआई पहली बार मैदानकर्मियों को मोटी प्रोत्साहन राशि दे रहा

बीसीसीआई पहली बार मैदानकर्मियों को मोटी प्रोत्साहन राशि दे रहा है. इस लुभावनी टी20 प्रतियोगिता के 70 लीग मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्थलों- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में हुए. प्ले आफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए.

Next Article

Exit mobile version