IPL 2022 Auction: देश के एक खेल मंत्री भी होंगे नीलाम, बेस प्राइस है केवल इतना, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) भी हिस्सा लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2022 6:41 PM

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है. जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों पर 10 टीमें बोली लगाती नजर आयेंगी. जिसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे. नीलामी में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गयी है. जिसमें कुछ चौकाने वाले नाम भी शामिल हैं.

नीलामी में पहली बार शामिल होंगे देश के एक खेल मंत्री

आईपीएल के इतिहास में जो अबतक नहीं हुआ था, वो इस बार मेगा ऑक्शन में देखने को मिलेगा. बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) भी हिस्सा लेंगे.

Also Read: IPL 2022 Auction: ये हैं मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले 10 बड़े नाम, जिसपर लगेगी सबसे पहले बोली

तीन साल बाद ऑक्शन में हिस्सा लेंगे मनोज तिवारी

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री 36 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी तीन साल बाद आईपीएल निलामी में हिस्सा लेंगे. मनोज तिवारी आखिरी बार 2018 के आईपीएल में हिस्सा लिये थे.

मनोज तिवारी ने रखा इतने बेस प्राइस

मनोज तिवारी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस इतना कम रखा है कि उसे जानकर सभी हैरान हैं. उन्होंने अपना बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपया रखा है.

मनोज तिवारी ने 2008 में आईपीएल में किया था डेब्यू

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने 2008 में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया था. जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. दिल्ली के बाद मनोज तिवारी कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट फिर पंजाब किंग्स के लिए खेले. मनोज तिवारी ने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन और एक मात्र विकेट लिये हैं. मनोज तिवारी आईपीएल के अलावा भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने वनडे में 287 रन और टी20 में 15 रन बनाये हैं. वनडे में उनके नाम 5 विकेट भी है.

Next Article

Exit mobile version