IPL 2021 पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे हाफ में हिस्सा लेने को तैयार हैं ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी, एक प्लेयर पर अभी भी संशय

IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स, जो हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए थे, टी 20 लीग के फिर से शुरू होने पर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 1:13 PM

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (Australian players) के खेलने पर जो संशय की स्थिति बनी हुई थी अब वो साफ हो गयी है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स भाग लेंगे. आईपीएल में खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स यूएई जाने की तैयारी में है. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई के मुख्य चयनकर्ता ने कहा था कि अगर आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच और वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के साथ होने वाली त्रिकोणीय शृंखला के कार्यक्रम एक साथ होते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल छोड़ देंगे.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स, जो हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए थे, टी 20 लीग के फिर से शुरू होने पर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आएंगे. जहां तक ​​पैट कमिंस का सवाल है, जिन्होंने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के टी20 लीग के लिए खुद को अनुपलब्ध कर लिया था, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सीजन के शेष खेलों के लिए अपने सबसे महंगे खिलाड़ी के बिना ही खेलना होगा.

Also Read: माइकल वॉन ने कोहली एंड कंपनी के लिए फिर उगला जहर, अब भारतीय महिला टीम के कंधे पर बंदूक रख कही ये बात

वॉर्नर और कमिंस ने ‘दीर्घकालिन योजना’ के तहत वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था. यूएई में ही वर्ल्ड कप होने के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत देने की तैयारी कर चुका है. आईपीएल का दूसरा चरण अब संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है, जो इस साल टी 20 विश्व कप की मेजबानी भी करेगा. आईपीएल 2021 न केवल विदेशी खिलाड़ियों को खुद को परखने का मौका देता है, बल्कि टी 20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यूएई के स्थानों की स्थितियों को समझने का भी भरपूर मौका देगा.

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने यूएई में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले कराने की तैयारी में है. हालांकि अब तक आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई की ओर से शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version