IPL 2020: धौनी की टीम को झटका, खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने से ट्रेनिंग कैंप पर असर

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी (M S Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव Coronavirus) पाये जाने के बाद टीम ने अपना कोरेंटिन पीरियड बढ़ा दिया है. इससे टीम का ट्रेनिंग कैंप पूरी तरह प्रभावित होगा. टीम को उम्मीद थी कि 28 अगस्त से ही ट्रेनिंग कैंप शुरू हो जायेगी, लेकिन कोरेंटिन अवधि बढ़ जाने से अब इसकी उम्मीद कम ही जान पड़ती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 7:36 PM

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी (M S Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव Coronavirus) पाये जाने के बाद टीम ने अपना कोरेंटिन पीरियड बढ़ा दिया है. इससे टीम का ट्रेनिंग कैंप पूरी तरह प्रभावित होगा. टीम को उम्मीद थी कि 28 अगस्त से ही ट्रेनिंग कैंप शुरू हो जायेगी, लेकिन कोरेंटिन अवधि बढ़ जाने से अब इसकी उम्मीद कम ही जान पड़ती है.

लीग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव जांच के नतीजे टीम के यहां पहुंचने के पहले, तीसरे और छठे दिन आये. आईपीएल का आगामी सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा. इसमें पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच ही खेले जाने की उम्मीद है. आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘हां, हाल ही में भारत के लिए लिए खेलने वाला दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं. यह आंकड़ा 12 तक हो सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमें पता चला हैं, सीएसके प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम दो सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में है.’ इस घटना के बाद महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम की कोरेंटिन अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया. इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में दहशत है लेकिन समझा जाता है कि फिलहाल लीग को कोई खतरा नहीं है जो कोरोना महामारी के कारण यूएई में आयोजित की जा रही है.

Also Read: IPL 2020 का पूरा schedule जल्द आने वाला है, पढ़िये क्या है T20 के इस फटाफट क्रिकेट पर लेटेस्ट अपडेट

बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, कोविड-19 जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त सात दिनों के लिए कोरेंटिन में रहना होगा. इस अवधि के बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आने की अनुमति मिलेगी. समझा जाता है कि पॉजिटिव पाये गये सदस्यों में कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं. लेकिन उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगाना चुनौती होगी क्योंकि समझा जाता है कि अधिकांश चेन्नई में वायरस की चपेट में आये जहां दुबई रवानगी से पहले एक छोटा सा शिविर आयोजित किया गया था.

समझा जाता है कि नेगेटिव पाये गए लोगों को ही बायो बबल में प्रवेश की अनुमति रहेगी. आईपीएल के एक सूत्र का मानना है कि एक सितंबर से टीम का शिविर शुरू होने की उम्मीद कम है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के नाम के साथ आधिकारिक बयान जारी करेगा या नहीं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भारत में ही कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version