Mohammed Shami के साथ अन्याय हुआ है, बंगाल के कोच का टीम चयन को लेकर BCCI पर बड़ा आरोप

Mohammed Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजरअंदाज किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शमी को टीम में नहीं चुना गया. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाजों को टीम में मौका दिया गया. शमी का चयन नहीं होने से बंगाल के कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला बेहद नाराज हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 3, 2026 8:19 PM

Mohammed Shami: बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला भारतीय सीनियर चयन समिति के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. शनिवार को जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा की, बंगाल के कोच भड़क उठे. पहले से चर्चा थी कि मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी करेंगे, लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी अनुभवी तेज गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया गया. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे शमी को पिछले कई बार से इग्नोर किया जा रहा है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले भी कहा था कि शमी को टीम से बाहर रखने का कारण उनकी फिटनेस है.

क्या शमी के साथ सच में अन्याय हुआ

अजीत अगरकर का मत जो भी हो, लेकिन शमी 2025-26 के घरेलू सीजन की शुरुआत से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वे रणजी ट्रॉफी में बंगाल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी फिटनेस या फॉर्म में कोई समस्या नहीं है, लेकिन फिर भी शमी को नजरअंदाज किया जा रहा है. चयन समिति ने युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है. 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय को देखते हुए, बीसीसीआई ने अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है.

बंगाल के कोच ने बताया शर्मनाक

बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला का मानना ​​है कि शमी को नजरअंदाज करना सही फैसला नहीं है. दरअसल, उन्होंने इस उपेक्षा को शर्मनाक बताया. उनका मानना ​​है कि इससे घरेलू क्रिकेट के उन खिलाड़ियों को गलत संदेश जाता है, जिन्होंने कड़ी मेहनत की है. यही बात शमी के मामले में भी लागू होती है, जिन्होंने भारत के लिए अनगिनत मैच खेले और जिताए हैं. शुक्ला ने कहा, ‘चयन समिति ने मोहम्मद शमी के साथ अन्याय किया है. हाल के समय में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शमी जितनी लगन से नहीं खेला है. घरेलू क्रिकेट में इतनी मेहनत करने के बाद भी चयन समिति ने शमी के साथ जो किया है वह शर्मनाक है.’

युवाओं को मौका देना भविष्य कर योजना

यह माना जा सकता है कि बीसीसीआई भविष्य की योजना बना रहा है. इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि शमी का शरीर अगले वनडे विश्व कप तक फिट रहेगा. इसे ध्यान में रखते हुए, प्रसिद्ध और हर्षित जैसे गेंदबाजों को मौका देना जरूरी है, जिन्होंने अभी कुछ ही वनडे मैच खेले हैं और उन्हें अनुभव की जरूरत है.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
(नोट: *श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई सीओई से फिटनेस मंजूरी पर निर्भर करेगा.)

ये भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली धूम मचाने को तैयार

IPL 2026: कौन होगा बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट, इन 5 गेंदबाजों पर KKR की नजर

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा फिर सस्पेंड, BCCI को भारत सरकार के फैसले का इंतजार