स्पाई टूल से होगी भारतीय क्रिकेटरों की निगरानी, फिक्सिंग रोकने के लिए बीसीसीआई उठायेगा बड़ा कदम

बीसीसीआई स्पाई टूल (spy tool) से भारतीय क्रिकेटरों पर निगरानी करने की तैयारी कर रहा है. एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट के मुखिया की ओर से इसका प्रस्ताव दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 8:06 PM

बीसीसीआई (BCCI ) भारतीय क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए हमेशा कुछ नये-नये तरीके अपनाता रहता है. लेकिन इसबार जो तरीका अपनाने पर विचार विमर्श चल रहा है, उससे खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ सकती है.

दरअसल बीसीसीआई स्पाई टूल (spy tool) से भारतीय क्रिकेटरों पर निगरानी करने की तैयारी कर रहा है. एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट के मुखिया की ओर से इसका प्रस्ताव दिया गया है.

Also Read: BCCI AGM Meeting: बीसीसीआई ने 4 अहम समितियों का किया ऐलान, टूर, टूर्नामेंट और अंपायरिंग पर लेंगी फैसले

insidesport के अनुसार प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि खिलाड़ियों और बोर्ड के अधिकारियों पर नजर रखने के लिए स्नूपिंग टूल्स का इस्तेमाल किया जाए. इधर इस खबर से खिलाड़ियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गयी है. कुछ खिलाड़ियों ने तो इसका विरोध भी करना शुरू कर दिया है.

Also Read: बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता ने रवि शास्त्री की एमएस धोनी, ऋषभ पंत और कार्तिक वाली टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया

न्यूजलौंड्री वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट के हेड जनरल शब्बीर हुसैन ने फिक्सिंग (Match Fixing) रोकने के लिए स्पाई कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, दूरबीन जैसे उपकरणों की मांग की है.

insidesport के साथ बातचीत में एक रणजी खिलाड़ी ने कहा, बीसीसीआई की ओर से सख्ती के बावजूद मैच फिक्सिंग जैसी घटनाएं होगी हैं. लेकिन क्या इस तरह की निगरानी से हम खुद सहज महसूस कर पायेंगे.

Also Read: विराट कोहली विवाद के बीच बीसीसीआई के अहम अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

रणजी खिलाड़ी ने इसे निजता का हनन बताते हुए कहा कि निगरानी के नाम पर कोई किसी के निजता का हनन नहीं कर सकता. दरअसल बीसीसीआई क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त करने की कोशिश में लगा है. बोर्ड नहीं चाहता कि खिलाड़ियों में मैच फिक्सिंग का कोई भी दाग लगे.

एक अन्य खिलाड़ी ने तो बीसीसीआई की ऐसी तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा, मैच फिक्सिंग करने पर लाइफ टाइम बैन मंजूर है, लेकिन ऐसे स्पाई टूल के इस्तेमाल का विरोध करता हूं.

Next Article

Exit mobile version