India vs West Indies T20 Series: विराट कोहली को अकेला छोड़ दो, जानें रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा

India vs West Indies T20 Series रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 4:53 PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दे दिया है. रोहित शर्मा ने कहा, विराट कोहली (virat kohli) को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए.

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

विराट कोहली की खराब फॉर्म से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर उनसे जुड़ी बातें बंद हो जाएंगी तो सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी.

Also Read: IPL Auction: रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन बने मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें कितना मिला पैसा

रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा, कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी

वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रही टी20 शृंखला से पहले जब रोहित से मीडिया ने एक बार फिर कोहली की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर लगातार सवाल किए तो भारतीय कप्तान इसे खुश नहीं थे. रोहित ने कहा, मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत आप लोगों के साथ होती है. उन्होंने कहा, अगर आप लोग (मीडिया) कुछ समय चुप रह पाएं तो सभी चीजें ठीक हो जाएंगी. अगर आपकी तरफ से बातें बंद हों तो बाकी सभी चीजों का ध्यान रखा जा सकता है.

विराट कोहली बहुत जल्द खेलेंगे बड़ी पारी : रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल पूछे जाने पर रोहित ने कहा, वह काफी अच्छी स्थिति में है और एक दशक से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अधिक समय बिताया है कि उसे पता है कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है.

दो साल से कोहली के बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से अधिक समय से शतक नहीं जड़ा है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में वह तीन साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं. इस प्रारूप में उनके नाम पर कुल 44 शतक दर्ज हैं. कोहली ने हालांकि इस बीच कई अर्धशतक जड़े हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि वे पूरी तरह से लय से दूर नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version