India vs Sri Lanka: भारत ने किया क्लीन स्वीप, 40 साल बाद भी श्रीलंका के हाथ खाली, ऐसा रहा मैच का रोमांच

भारत की जीत के साथ श्रीलंकाई टीम का इंतजार और बढ़ गया. श्रीलंकाई टीम को पिछले 40 साल से भारत में टेस्ट में पहली जीत की तलाश है. श्रीलंका की टीम 1982 से भारत का दौरा कर रही है, लेकिन उसे अबतक एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 6:46 PM

भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को बेंगलुरु में खेले गये डे-नाइट टेस्ट में पारी और 238 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने श्रीलंका को दोनों टेस्ट में पारी और रन से हराया. भारत ने मेहमान टीम के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन जवाब में श्रीलंकाई टीम खेल के तीसरे दिन ही केवल 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गयी थी.

40 साल बाद भी श्रीलंका के हाथ खाली

भारत की जीत के साथ श्रीलंकाई टीम का इंतजार और बढ़ गया. श्रीलंकाई टीम को पिछले 40 साल से भारत में टेस्ट में पहली जीत की तलाश है. श्रीलंका की टीम 1982 से भारत का दौरा कर रही है, लेकिन उसे अबतक एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है. 1982-83 में श्रीलंका और भारत के बीच केवल एक टेस्ट खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ. पिछले 40 साल में दोनों टीमों के बीच भारत में 22 टेस्ट मैच खेले गये हैं, जिसमें श्रीलंका को एक भी मैच में जीत नहीं मिली और भारत ने सारे मुकाबले जीते.

Also Read: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल नीलामी के समय के रोमांच पर खोला राज, 2022 सीजन में करेंगे कोलकाता की कप्तानी

ऐसा रहा भारत-श्रीलंका दूसरे टेस्ट का रोमांच

बेंगलुरु में खेले गये डे-नाइट टेस्ट में भारत ने श्रेयस अय्यर के 92 रनों की शानदार पारी के दम पर पहली पारी में 252 रन पर ऑल आउट हो गयी. फिर बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में केवल 109 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 46, पंत के तूफानी 50 रन और श्रेयस अय्यर के 67 रनों की पारी के दम पर 9 विकेट पर 303 रन का स्कोर खड़ा किया और पारी की घोषणा कर दी. खेल के दूसरे दिन भारत ने श्रीलंका के एक विकेट चटकाये. फिर तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को 208 रन पर ऑल आउट कर मुकाबला जीत लिया.

डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजों का रहा दबदबा

भारत-श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजों का दबदबा रहा. ढाई दिन भी गेंदबाजों ने 39 विकेट चटकाये. जिसमें भारत की ओर से बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाये. जबकि आर अश्विन ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 4 विकेट लिये. श्रीलंका की ओर से जयविक्रमा ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version