India vs New Zealand: पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 221 रन, मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार शतक

India vs New Zealand Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद आज से दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम टेस्ट चैंपियनशिप में अहम प्वॉइंट्स भी हासिल करेगी. भारत ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 5:34 PM

मुख्य बातें

India vs New Zealand Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद आज से दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम टेस्ट चैंपियनशिप में अहम प्वॉइंट्स भी हासिल करेगी. भारत ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं.

लाइव अपडेट

मयंक अग्रवाल की पारी से भारत ने पहले दिन बनाए 221 रन

भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल ने पारी को संभालते हुए शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने पहने दिन 246 गेंद पर 120 रनों की पारी खेली. पहले दिन बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ था. और केवल 70 ओवर ही फेंके जा सके.

भारत का स्कोर 200 के पार 

मयंक अग्रवाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन 200 के स्कोर को पार कर लिया है. अग्रवाल शतक लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. बारिश के कारण आज खेल देर से शुरू हुआ था.

मयंक अग्रवाल ने चौका जड़कर पूरा किया शतक

मयंक अग्रवाल ने चौका जड़कर शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने भारत की पारी को संभालने में अहम योगदान दिया. उन्होंने 199 गेंद पर 101 रन बनाए हैं. क्रीज पर उनके साथ रिद्धिमान साहा मौजूद हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन हो गया है.

मयंक अग्रवाल शतक के करीब

मयंक अग्रवाल शतक के करीब पहुंच गये हैं. भारत की डूबती नैया को पार लगाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने अब तक 95 रन बना लिए हैं. मयंक्र ने 194 गेंद का सामना किया है. क्रीज पर उनका साथ रिद्धिमान साहा दे रहे हैं.

श्रेयस अय्यर आउट, भारत को लगा चौथा झटका

श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को चौथा झटका लगा है. टीम का स्कोर इस समय चार विकेट पर 160 रन है. मयंक अग्रवाल शतक के करीब हैं, जबकि अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने रिद्धिमान साहा क्रीज पर आए हैं.

मयंक अग्रवाल का अर्धशतक 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 121 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक जड़ा.

भारत का स्कोर 100 के पार

भारत को लगे बैक-टू-बैक तीन झटकों के बाद थोड़ा राहत मिला है. सलामी बल्लेबाजी मंयक अग्रवाल ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के बाद - 105/3 है.

टीम इंडिया को लगे बैक-टू-बैक तीन झटके

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल के आउट होने के बाद चेतश्वर पुजार और फिर कप्तान कोहली भी चलते बने. दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवैलियन लौटे. फिलहाल क्रीज पर मंयक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर बने हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर - 80/3 है.

भारत को लगा पहला झटका 

मुंबई में खेले जा रहे मैच में भारत को पहला झटका लग चुका है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 44 रन बनाकर आउट हो गये है. फिलहाल टीम इंडिया के स्कोर 80/1 है.

26 ओवर के बाद भारत - 75/0

शुभमन गिल और मंयक अग्रवाल शानदार बल्लेबाजी जारी है. गिल ने 35 रन तो मंयक 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के - 71/0

शुभमन गिल और मंयक अग्रवाल की शानदार बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मंयक अग्रवाल का शानदार बल्लेबाजी जारी है. शुभमन गिन ने 5 चौके के साथ 27 रन बनाए हैं तो वहीं मंयक अग्रवाल 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 27 रन बनाए हैं. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर - 54/0

11 ओवर के बाद भारत - 34/0

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलायी है. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है. गिल 19 रन बनाकर तो मयंक 15 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं.

टीम इंडिया का स्कोर - 25/0

भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मंयक अग्रवाल ने टीम इंडिया को सधी हुई शुरूआत दिलायी है. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर - 25/0.

भारतीय ओपनर्स की शानदार शुरुआत 

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पारी का आगाज करने आए शुभमन गिल ने एक ही ओवर में तीन चौके जड़े तो वहीं मयंक ने भी चौका लगाकर अपना खाता खोला. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर - 16/0

सिराज और जयंत यादव को मिला मौका

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, पुजारा, अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश, सिराज, जयंत यादव.

भारत ने जीत टॉस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच 12 बजे से शुरू होगा.

12 बजे से शुरू होगा मैच

भारत-न्यूजीलैंड मैच का टॉस साढ़े 11 बजे होगा और इसके बाद 12 बजे से पहले सेशन का खेल शुरू होगा. मैदान गिला होने के वजह से ये फैसला लिया गया है.

टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल होने के कारण दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंड रवींद्र जडेजा इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.

मोहम्मद सिराज को मिलेगी जगह!

विराट कोहली के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन बड़ी समस्या होगी. आज टीम में मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है और साथ ही ईशांत शर्मा और श्रेयस अय्यर की छुट्टी हो सकती है.

टॉस होगा अहम 

टॉस भी इस मैच में अहम रोल निभाएगा. जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी ताकि पिच पर मौजूद नमी का फायदा उठाते हुए विपक्षी टीम के विकेट जल्दी निकाल सकती है. पिच में नमी होने से न्यूजीलैंड टीम नील वैगनर के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को उतार सकती है.

कोहली बनाएंगे रिकॉर्ड!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से शरू होने वाले दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. कोहली के पास कप्तान के रूप में 41 और सभी प्रारूपों में 70 शतक हैं. कोहली को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग से आगे निकलने के लिए केवल एक शतक की जरूरत है

बारिश के कारण टॉस में देरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लेकिन मैच की शुरुआत में देरी हो रही है इसका कारण मुंबई की बारिश है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि टॉस अपने तय समय आधे धंटे की देरी से होगा.

भारतीय टीम

भारत : कोहली (कप्तान), अग्रवाल, शुभमन गिल, पुजारा, अय्यर, सूर्यकुमार, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जडेजा, अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश, इशांत, सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा में से.

न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र में से.

Mithali Raj B'day: क्रिकेट नहीं था मिताली राज के 'बचपन का प्यार', खिलाड़ी ने इस वजह से अबतक नहीं की शादी

पुजारा की भी हो सकती छुट्टी 

चेतेश्वर पुजारा की भी छुट्टी होने की संभावना नहीं है. रिद्धिमान साहा भी फिट हो गये हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को संकेत दिए कि अगर लगातार बारिश जारी रहती है सीम और स्विंग गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है, क्योंकि पिच में नमी भी होगी. भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है.

शतक लगानेवाले अय्यर हो सकते हैं बाहर

कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके 105 और 65 रन बनाने के बावजूद श्रेयस अय्यर की अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं है. अजिंक्य रहाणे लगातार 12 पारियों में नाकाम रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में कप्तानी करनेवाले खिलाड़ी को खराब फॉर्म के कारण अगले मैच से बाहर नहीं किया जा सकता और वह भी उसके घरेलू मैदान पर. उन्हें एक और मौका दिये जाने के मायने हैं कि टीम प्रबंधन की कड़ा कदम नहीं उठाने को लेकर आलोचना होगी.