India vs New Zealand: आखिरी वनडे में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका

टीम इंडिया 30 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. सीरीज को बराबरी पर रखने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने शानदार ढंग से जीता था. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. अब आखिरी मैच में भारत को जीत की दरकार है.

By AmleshNandan Sinha | November 29, 2022 2:35 PM

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां बुधवार को आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाना है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीता था. दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. इसलिए सीरीज में हार से बचने के लिए टीम इंडिया को किसी भी सूरत में यह मुकाबला जीतना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में किसको मौका मिलता है.

पहले वनडे में धवन, अय्यर और गिल ने जड़ा था अर्धशतक

पहले वनडे में शिखर धवन (72 रन), श्रेयस अय्यर (80 रन) और शुभमन गिल (50) ने अर्द्धशतक लगाकर टीम को 306/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. हालांकि, भारतीय गेंदबाज टॉम लैथम (नाबाद 145 रन) और केन विलियमसन (नाबाद 94 रन) की आतिशी पारी की वजह से अपने कुल स्कोर का बचाव नहीं कर पाये और न्यूजीलैंड वह मुकाबला जीत गया. दोनों के बीच में नाबाद 221 रन की साझेदारी हुई.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित XI

शिखर धवन (कप्तान) : भारत के कप्तान ने पहले वनडे में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन रद्द हुए दूसरे वनडे में तीन रन बनाकर आउट हो गये थे.

शुभमन गिल : युवा खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और उसने पहले गेम में शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने दूसरे वनडे में नाबाद 45 रन बनाए, उसके बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. उनके टीम में अपनी जगह बनाए रखने की संभावना है.

सूर्यकुमार यादव : इस स्टार बल्लेबाज ने दूसरे टी20 आई में शतक लगाया था. पहले एकदिवसीय मैच में नीचे बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करने के बाद, दूसरे मैच में सूर्यकुमार को ऊपर के क्रम में पदोन्नत किया गया. मैच रद्द होने से पहले उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाये.

ऋषभ पंत : युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज बल्ले से कम रिटर्न के लिए सवालों के घेरे में है. वह फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे और अपने आलोचकों को चुप कराना चाहेंगे.

श्रेयस अय्यर : दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले वनडे में 76 गेंदों पर 80 रनों की खूबसूरत पारी खेली. अय्यर शीर्ष फॉर्म में हैं और इस बात की संभावना कम है कि प्रबंधन उन्हें बाहर कर देगा.

संजू सैमसन : पहले मैच में 38 गेंदों पर 36 रन बनाने के बाद सैमसन को दूसरे वनडे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि उनकी टीम में वापसी हो सकती है.

वाशिंगटन सुंदर : ऑलराउंडर ने पहले गेम में 10 ओवरों में 42 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया था. लेकिन उनकी किफायती स्पैल और बल्लेबाजी में 16 गेंदों पर 37 रनों की जवाबी पारी के कारण टीम में जगह मिलने की संभावना अधिक है.

दीपक चाहर : पहला गेम गंवाने के बाद चाहर की दूसरे गेम के लिए टीम में वापसी हुई है. हालांकि, उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि हैमिल्टन में खेल बारिश में धुल गया था.

उमरान अकमल : एक्सप्रेस पेसर ने पहले गेम में दो विकेट हासिल किये, लेकिन थोड़ा महंगा साबित हुए थे. हालांकि, उनके टीम में जगह बनाये रखने की संभावना है.

अर्शदीप सिंह : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले वनडे में 8.1 ओवर में 68 रन दिए, साथ ही एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे. हालांकि, प्रबंधन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनका समर्थन कर सकता है.

युजवेंद्र चहल : अनुभवी लेग स्पिनर एक और ऐसे खिलाड़ी थे जो पहले गेम में विकेट लेने में असफल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version