IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड टीम ने पास किया दूसरा कोरोना टेस्ट, स्टोक्स, आर्चर, बर्न्स ने किया अभ्यास

India vs England Test Series चेन्नई : इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया, इन तीनों ने तीन कोरोना टेस्ट पास कर लिया. बाकी की टीम की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. पूरी टीम 2 फरवरी से अभ्यास कर सकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 2:03 PM

India vs England Test Series चेन्नई : इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया, इन तीनों ने तीन कोरोना टेस्ट पास कर लिया. बाकी की टीम की दूसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. पूरी टीम 2 फरवरी से अभ्यास कर सकेगी.

बता दें कि स्टोक्स, आर्चर और बर्न्स ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे. स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिए आराम दिया गया था, जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे. तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गये थे और तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया.

इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा कि खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया. ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव रहा है. इंग्लैंड टीम दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी. पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से खेला जायेगा.

Also Read: India vs England: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कोहली कर सकते हैं गावस्कर की बराबरी तो अश्विन पर रहेंगी नजरें
कोहली और भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की यह है योजना

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का मानना है कि अगर उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली और भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने 2016 में घरेलू श्रृंखला और 2018 में इंग्लैंड में खेली गयी श्रृंखला में जमकर रन बटोरे थे. थोर्प ने कहा कि हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और पिछले कई वर्षों से उसने यह दिखाया है.

थोर्प ने कहा कि हमारे गेंदबाजी आक्रमण के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे जितना संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें करें. मुझे नहीं लगता कि हमें अपने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों से इससे अधिक उम्मीद करनी चाहिए. हमें अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है और फिर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में लाना हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version