IND vs ENG Test: और पंत ने एक बार फिर कर दी स्टंप के पीछे गलती, VIDEO देख आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

India vs England Test Series चेन्नई : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा है. इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी सुर्खियों में हैं. एक तो स्टंप के पीछे से उनकी बातचीत उन्हें सुर्खियों में रखती है, वहीं उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत बॉल को कैच करने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं. वह भी उस बॉल को जो उनके आस-पास भी नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 8:11 PM

India vs England Test Series चेन्नई : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टेस्ट मैच चल रहा है. इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी सुर्खियों में हैं. एक तो स्टंप के पीछे से उनकी बातचीत उन्हें सुर्खियों में रखती है, वहीं उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत बॉल को कैच करने का प्रयास करते देखे जा सकते हैं. वह भी उस बॉल को जो उनके आस-पास भी नहीं है.

बात यह है कि आज पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक गेंद ओली पोप के बल्ले से लगकर विकेट के पीछे उछली. पंत को लगा कि वह गेंद उनके सिर के ऊपर हवा में काफी ऊपर गयी है. पंत गेंद को कैच करने की नियत से सिर ऊपर उठाए दूसरी ओर बढ़ते देखे गये. जबकि गेंद उनके पीछे चली गयी थी.

स्लिप में खड़ा फिल्डर गेंद के पीछे भागता देखा जा सकता है. जबकि ऋषभ पंत गेंद की दूसरी ओर भागते कैमरे में कैद हो गये. कई बार आसान सा कैच टपकाने के लिए ऋषभ पंत को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे समय में प्रशंसकों को महेंद्र सिंह धौनी की याद सताने लगती है. पंत की किसी भी गलती पर फैन्स उनकी तुलना धौनी से करते हैं.

Also Read: IND vs ENG : टीम इंडिया में झगड़े की खबर ? मोहम्मद सिराज ने गुस्से में कुलदीप यादव की दबोची गर्दन, VIDEO वायरल

अब बात करते हैं पंच के विकेट के पीछे बकबक करने की आदत की. अपने मजेदार कमेंट्स के लिए पंत की कई बार चर्चा होती है. विकेट के पीछे बोलते हुए उनकी आवाज स्टंप माइक में कैद हो जाती है, जिसपर बाद में चर्चा होता है. आज भी बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पंत गेंदबाजों और फिल्डर्स का हौसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

पंत विकेट के पीछे से बोलते सुने गये, ‘बस ऐसे ही गेंद डालते रहो, स्टंप के आसपास ही खिलाना है’. इसके साथ ही वे बोलते हुए सुने गये, मेहनत करना पड़ेगा भाई लोग. इसको एक टप्पे पर डालना ही नहीं है. इधर से निकलेगा तो दिक्कत आयेगा. बॉल बनाना पड़ेगा भाई लोग. चलो शाबास बॉडी लैंग्वेज उठाके भाइ लोग.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version