India vs England: रनों के मामले में इतिहास रचने के बावजूद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

India vs England: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बरसात करने वाले शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2021 2:27 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 की जंग अभी जारी है. सीरीज पर किस टीम का कब्जा होगा इसका फैसला 20 मार्च को होने वाले अंतिम मुकाबले में होगा. इसी बीच आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारत और इंग्लैंड 23 मार्च से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में इस बार टीम इंडिया में कई नये चेहरों को शामिल किया गया है, तो वहीं कई को शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम जगह नहीं मिल पायी है.

विजय हजारे ट्रॉफी में शॉ ने रचा था इतिहास 

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बरसात करने वाले शॉ को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस बात की उम्मीद की जा रही है थी शॉ को वनडे टीम में शामिल किया जाएगा पर अभी शॉ को और इंतजार करना होगा. मालूम हो कि शॉ ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड बनाये थें.

Also Read: India vs England: पांड्या ब्रदर्स टीम इंडिया में मचाएंगे धमाल, जानें उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको पहली बार मिली वनडे टीम में जगह
शॉ ने 8 मैचों मे बनाये थे 827 रन 

बता दें कि अपनी कप्तानी में मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 फाइनल जिताने वाले शॉ ने 8 मैचों में 165.40 की शानदार औसत से 827 रन बनाए थें. ऐसा करने वाले वो पहले बल्‍लेबाज हैं. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सेमीफाइनल में 79 गेंदों पर जबरदस्‍त शतक ठोका है. पहले वह 79 गेंदों पर शतक पूरा किया जबकि वो 122 गेंदों पर 165 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं इस टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडीक्कल को भी अभी और इंतजार करना होगा. उन्हें भी टीम में मौका नहीं मिला है.

वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम- विराट कोहली(कप्तान) रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज, शिखर धवन, केएल राहुल, टी नजराजन

Next Article

Exit mobile version