India vs England: चेन्नई मैच में SG बॉल से खफा है कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी, जानिए हार के बाद क्यों मचा बॉल पर बवाल

India vs England : चेन्नई में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट में इस्तेमाल की गई एसजी गेंदों से नाराजगी जतायी है. बता दें कि क्रिकेट में एसजी बॉल भारत में इस्तेमाल होती है. ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी महाद्वीप में होने वाले मैच में कूकाबूरा बॉल का इस्तेमाल होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 2:17 PM

India vs England : चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी, वहीं हार के बाद टीम इंडिया सवालों के घेरे में आ गयी है. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने जहां पहले मैच में टीम के सलेक्शन पर सवाल खड़ा किया है. इस हार के बाद जिस पर सबसे ज्यादा विवाद हो रहा है, वह है एसजी बॉल. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हार का ठीकरा एसजी बॉल पर फोड़ा है.

चेन्नई में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्ट में इस्तेमाल की गई एसजी गेंदों की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं हैं. मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैदानी अंपायर से इसे बदलने का भी गुजारिश की थी पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था. बता दें कि क्रिकेट में एसजी बॉल भारत में इस्तेमाल होती है. ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीकी महाद्वीप में होने वाले मैच में कूकाबूरा बॉल का इस्तेमाल होता है. वहीं इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से मैच खेला जाता है.

Also Read: IND vs ENG : दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, इंग्लैंड को हराने के लिए ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!

वहीं हार के बाद विराट कोहली का कहना है कि एसजी बॉल का स्तर ऐसा नहीं था, जो पहले हुआ करता था. बॉल 60 ओवर के बाद खराब हो रही थी और टेस्ट में ऐसा नहीं होना चाहिए. बता दें कि मेहमान इंग्लिश टीम 36 साल बाद चेन्नई में कोई टेस्ट जीत सकी है. वहीं भारत की यहां पर 22 वर्ष बाद हार है. इससे पहले जनवरी 1985 में इंग्लैंड ने भारतीय टीम ने 9 विकेट से हराया था. इसके बाद भारत ने लगातार 3 टेस्ट जीते. 227 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा इंग्लैंड. मेहमान टीम की रन के लिहाज से भारत में सबसे बड़ी जीत है. इसके पहले 212 रन से 2006 मुंबई में हराया था.

Next Article

Exit mobile version