IND vs BAN: दूसरे वनडे में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, हार का लेगी बदला, जानें कब-कहां देखें लाइव

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया हार का बदला लेने उतरेगी. वहीं बांग्लादेश यह मुकाबला जीतकर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

By Sanjeet Kumar | December 5, 2022 9:51 AM

IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की. बांग्लादेश टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात दी. वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिसंबर (बुधवार) को खेला जाएगा. दूसरे वनडे में टीम इंडिया जहां पहले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश यह मुकाबला जीतकर यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

पहले वनडे के हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

गौरतलब है कि, रविवार को एक लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हरा दिया. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गये इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 187 रन का लक्ष्य दिया. केएल राहुल ने 70 गेंद पर 73 रन बनाकर टीम की लाज बचायी. जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी पूरी तरह लड़खड़ा गयी. एक समय मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में था, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिंसबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समायनुसार साढ़े 11 बजे शुरू होगा.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बीच रोहित शर्मा ने खोया आपा, खिलाड़ी को अपशब्द कहा, देखें Video
कब और कहां देख सकते हैं लाइव

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर (बुधवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और Sony LIV एप पर किया जाएगा. वहीं आप इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर भी ले सकते हैं.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन

Next Article

Exit mobile version