India vs Australia Test: डेविड वॉर्नर सिर में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, यह खिलाड़ी टीम में शामिल

India vs Australia : ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर में चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह मैट रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज की बाउंसर वॉर्नर के सिर पर लगी थी.

By AmleshNandan Sinha | February 18, 2023 10:15 AM

भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर में चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गये. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को दिन का खेल शुरू होने से पहले पुष्टि की कि मैट रेनशॉ को कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम में शामिल किया गया है. वॉर्नर को पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज की बाउंसर लगी थी और वह बाद में दिन में भारत की पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे.

वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी

टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 15 रन पर आउट हो गये. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा था कि मुश्किल में फंसे वॉर्नर से सवाल करने के लिए महज तीन पारियां ही अच्छा सैंपल साइज नहीं है. वॉर्नर दूसरे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज की बाउंसर से सिर पर चोट लगने के बाद थोड़ा थक गये थे.

Also Read: डेविड वॉर्नर को Netflix ने संन्यास के बाद तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग करने का दिया सुझाव, क्रिकेटर ने दिया जवाब
पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को दोनों बार किया आउट

वॉर्नर के पास अब तक सीरीज की तीन पारियों में 1, 10 और 15 के स्कोर हैं, जिसमें मोहम्मद शमी ने उन्हें दो बार फुल लेंथ डिलीवरी के साथ आउट किया है. वॉर्नर की तकनीक पर सवाल उठ रहे हैं. इधर पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बनाकर खुद के फॉर्म को वापस पाया है. मैच के बाद ख्वाजा ने वॉर्नर का बचाव किया.

उस्मान ख्वाजा ने किया वॉर्नर का बचाव

उन्होंने कहा कि यह कभी भी आसान नहीं होता कि आप क्रीज पर आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दें, वह भी टेस्ट में. वॉर्नर ने भी अश्विन की दो गेंद पर चौका लगाया. लेकिन वह पगबाधा आउट हो गये. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली था कि मुझे कुछ बाउंड्री मिले. कभी-कभी आपको वह नहीं मिलता और यह बहुत कठिन हो जाता है. आप केवल दो या तीन पारियों में वॉर्नर की क्षमता का आकलन नहीं कर सकते हैं. वह इतने लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version